• होम
  • तस्वीरें
  • सिर्फ एक कार्ड पर मिल रहा फ्री दाल-चावल, बनवाने का तरीका भी है आसान

सिर्फ एक कार्ड पर मिल रहा फ्री दाल-चावल, बनवाने का तरीका भी है आसान

Ration card को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सरकार 31 मार्च 2021 तक सभी राज्‍यों में One nation, One ration card योजना लागू करना चाहती है. इससे दूसरे राज्‍य से काम की तलाश में आए लोगों को कहीं भी राशन मिल सकेगा.
Updated on: August 20, 2020, 11.32 AM IST
1/5

कहीं भी ले सकेंगे राशन

फूड मिनिस्‍ट्री के मुताबिक ‘एक देश-एक राशनकार्ड’ योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA‍) के तहत आने वाले सभी पात्र राशनकार्ड धारकों या लाभार्थियों को देश के किसी भी हिस्से में अपना राशन लेने का एक विकल्प देगा.

2/5

5 किलो अनाज

NFSA के तहत, केंद्र हरेक व्यक्ति को हर महीने 5 किलोग्राम अनाज देता है, जो लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को 2-3 रुपये प्रति किलो के रियायती मूल्य पर मिलता है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी को लागू करने की इच्छा दिखाई है और इसके लिए खाद्य विभाग के साथ समझौता ज्ञापन (Mou) पर हस्ताक्षर किए हैं.

3/5

24 राज्‍यों में लागू

अभी 24 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में इस योजना को 1 अगस्त 2020 से लागू किया गया है, जिसमें लगभग 65 करोड़ लाभार्थी शामिल हैं, जो NFSA आबादी का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा है.

4/5

वन नेशन वन राशन कार्ड

इसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड जैसे राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेश शामिल हैं. मार्च 2021 से पहले शेष 12 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ सुविधा को लागू करने के ठोस और नियमित प्रयास किए जा रहे हैं.  

5/5

कैसे बनवाएं राशन कार्ड

राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको जन सुविधा केन्द्र (CSC) पर जाना होगा. यहां आप नए राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरकर अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है. जन सुविधा केन्द्र सारी डिटेल्स ऑनलाइन भर देते हैं और बदले में आवेदनकर्ता को एक स्लिप देते हैं. वह स्लिप आवेदनकर्ता को तहसील में मौजूद Food supply officer को देनी होती है. इसमें कुछ फीस भी चार्ज होती है.