• होम
  • तस्वीरें
  • न्यू ईयर सेलिब्रेशन में भूलकर भी न आएं इन ऑफर्स के झांसे में, हो सकता है भारी नुकसान

न्यू ईयर सेलिब्रेशन में भूलकर भी न आएं इन ऑफर्स के झांसे में, हो सकता है भारी नुकसान

New Year Scams: साल 2019 खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटों का समय बचा है. न्यू ईयर के सेलिब्रिशन के लिए लोग तैयारियां में लगे हुए हैं. कुछ लोग पार्टी करने का प्लान बना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग बाहर घूमने का. सभी लोग अपने-अपने तरीके से जश्न का प्लान बना रहे  हैं, लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि आप ऑनलाइन बुकिंग (Mobile Banking) या सेलिब्रेशन के चलते फ्रॉड या धोखाधड़ी (Online Fraud) का शिकार हो जाएं.
Updated on: December 31, 2019, 01.38 PM IST
1/5

बुकिंग से पहले चेक कर लें पूरी जानकारी

अगर आप कहीं भी पार्टी के लिए टिकट की बुकिंग कर रहे हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करें. साथ ही यह भी चेक कर लें कि कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं है क्योंकि कई बार लोग ग्राहकों को पागल बना कर बुकिंग करा लेते हैं. इस समय फेक पार्टियों की बुकिंग के कई घोटाले सामने आए हैं तो आप भी टिकट बुक करने से पहले पूरी जानकारी ले लें. कई बार, लोग पहले से सस्ती दरों पर ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं और जब वे पार्टी प्वाइंट पर जाते हैं तो उन्हें पता चलता है कि वहां ऐसी कोई पार्टी नहीं है. 

2/5

500 या 1000 रुपए में मिलता है अनलिमिटेड खाने का ऑफर

कई बार आपने इंटरनेट पर 500 या 1,000 रुपए एक लक्जरी होटल में अनलिमिटेड शराब और खाने-पीने के कई ऑफर सामने आते हैं. इन ऑफर को बुक करने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें क्योंकि कई बार इस तरह के ऑफर फेक  होते हैं. सिर्फ लोगों का पैसा लूटने के लिए लोग इस तरह के ऑफर की पेशकश करते हैं. 

3/5

क्रेडिट-डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले चेक करें

इसके अलावा आप पार्टी करते समय कभी भी अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड किसी सर्वर को न दें. अगर आपने अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी किसी को दे दी तो कोई भी आसानी से धोखधड़ी कर सकता है. इसके अलावा, पार्टी के नजदीकी एटीएम में कार्ड डालने से पहले इस बात की जांच कर लें वहां सबकुछ सही तो है क्योंकि कई बार स्कैमर्स शहर की फेमस जगहों के एटीएम को स्किमिंग करने के लिए मशीन लगा देते हैं. 

4/5

UPI का इस्तेमाल करने से पहले हो जाएं सावधान

इसके साथ ही अगर आप किसी भी पार्टी की बुकिंग और बिल का भुगतान यूपीआई या खासकर क्यूआर कोड का इस्तेमाल करने से पहले सावधान हो जाएं. कई बार बहुत सारी संस्था आपसे निर्धारित राशि से ज्यादा पैसा वसूल लेते हैं और आपको इस बात का पता तब चलता है जब आपके खाते से ज्यादा पैसे कट जाते हैं.  

5/5

खाना डिलिवरी सेवा के दौरान धांधली

इसके अलावा जब आप ऑनलाइन फूड या किसी भी सामान का ऑर्डर करते समय भी आपको सावधान रहना चाहिए. कई बार कंपनी के पास किसी भी तरह का ग्राहक सेवा फोन नंबर नहीं दिए होते हैं, जिसके कारण आपको परेशान होना पड़ता है. कई बार इन कंपनियों के कस्टमर केयर अधिकारी के नंबर को गूगल पर खोजने के दौरान भी आप स्कैमर्स के जाल में फंस जाते है. तो इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप पार्टी के जश्न की तैयारी करें, जिससे आपको कोई चूना न लगा सके.