• होम
  • तस्वीरें
  • नया फाइनेंशियल ईयर शुरू, बदल जाएंगे ये नियम,जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर

नया फाइनेंशियल ईयर शुरू, बदल जाएंगे ये नियम,जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर

देश में 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष (New Financial Year) शुरू हो गया है. आज से कई नियम बदल जाएंगे. आज से जहां मोबाइल महंगे हो जाएंगे वहीं बीएस4 गाड़ियों की बिक्री बंद हो जाएगी. आइए जान लेते हैं कि इस दिन ऐसे कौन से बदलाव होंगे, जो आपकी जिंदगी पर सीधा असर डालेंगे.
Updated on: April 01, 2020, 08.48 AM IST
1/5

मोबाइल होगा महंगा

मोबाइल कीमतों पर नई जीएसटी दरें लागू होंगी. 1 अप्रैल से मोबाइल खरीदने वाले ग्राहकों को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि 1 तारीख से मोबाइल पर 12 फीसदी की जगह 18 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा.

2/5

आज से नहीं बिकेंगी ये गाड़ियां

पहली अप्रैल से बीएस-4 मानक वाली गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. केंद्र सरकार ने इस बाबत राज्य सरकारों को निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि लॉकडाउन के चलते उत्सर्जन-4 मानक वाले वाहनों की बिक्री के लिए 10 दिन की मोहलत मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन इस बारे में सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट के 27 मार्च को दिए आदेश का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें.

3/5

गैस सिलेंडर के रेट्स

1 अप्रैल से घरेलू गैस कीमतों में बदलाव होने जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार 1 अप्रैल को घरेलू गैस कीमतें में 25 से 30 फीसदी की कटौती हो सकती है. इस कटौती के बाद ये कीमतें तीन साल के निचले स्तर पर रह सकती हैं. इस बार 6 साल की सबसे बड़ी कटौती का अनुमान लगाया जा रहा है.

4/5

बैंक का मर्जर

सरकारी बैंकों का मर्जर पूरा होने की खबर आ रही है. आरबीआई ने 10 बैंकों का मर्जर करके 4 बड़े बैंक बनाएं हैं. ये बदलाव 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. ओबीसी और यूनाइटेड बैंक का मर्जर पीएनबी में होगा. इसके अलावा सिंडेकेट बैंक का मर्जर केनरा बैंक में होगा. वहीं, आंध्रा और कॉरपोरेशन बैंक का मर्जर यूनियन बैंक में होगा. इसके अलावा इलाबाद बैंक का मर्जर इंडियन बैंक में होगा.  

5/5

डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स  के नियम में बदलाव होने जा रहा है.

डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स  के नियम में बदलाव होने जा रहा है. 1 अप्रैल के बाद से भारतीय कंपनियों के दिए गए डिविडेंड पर DDT नहीं लगेगा.