• होम
  • तस्वीरें
  • National Tourism Day 2022: भारत के इन टूरिस्ट स्पॉट को देखा है आपने, खूबसूरती में देते हैं विदेशों को टक्कर

National Tourism Day 2022: भारत के इन टूरिस्ट स्पॉट को देखा है आपने, खूबसूरती में देते हैं विदेशों को टक्कर

National Tourism Tourism Day 2022: भारत के जीडीपी में टूरिज्म भी एक अच्छा योगदान देता है. हालांकि कोरोना महामारी के बीच देश में टूरज्म इंडस्ट्री खासा प्रभावित हुई है.
Updated on: January 25, 2022, 02.13 PM IST
1/5

बेकल

विशाल समुद्र तट, प्राचीन झरनों और क्रिस्टल क्लियर बैकवाटर से भरा केरल के बीचों-बीच स्थित बेकल एक एकांत और शानदार टूरिस्ट स्पॉट है. यहां 300 साल पुराना बेकल किला, खूबसूरत बीच है, जहां आप एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं. बेकल में ग्रेनाइट की मूर्तियां, नारियल प्रोडक्ट और लकड़ी की नक्काशी जैसी समृद्ध विरासत भी है.

2/5

गोकर्ण

अपने विशाल समुद्र तटों, पौराणिक मंदिरों और एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ गोकर्ण कर्नाटक का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. प्राचीन काल से ही इसका मुख्य आकर्षण इसके प्राचीन मंदिर रहे हैं, जो हजारों की संख्या में भक्तों को आकर्षित करते हैं.

3/5

मून्नार

मून्नार दक्षिण भारत का एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने पहाड़ों, झरनों की वजह से नेचर लवर के लिए एक फेवरेट डेस्टिनेशन माना जाता है. मून्नार में आप कहीं भी जाएं, इलायची, चाय और कॉफी की मिली-जुली खुशबू आपको हर जगह मिलेगी. इसे दक्षिण भारत का कश्मीर भी कहा जाता है.

4/5

शिलांग

खूबसूरत झरनों, हरे-भरे जंगल और चीड़ के पेड़ से भरा शिलांग को देखने दुनिया भर के लोग आते हैं. यह भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय में स्थित है. शिलांग को पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. 

5/5

त्रिशुर

केरल के सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाने वाला त्रिशूर केरल के फेस्टिवल्स का सेंटर है. यहां पूरे साल कई कई तरह के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और अन्य कल्चरल इंवेट होते हैं. इसका भारत, यूरोप और अरब के मध्यकालीन और कोलोनियल टाइम का प्रभाव टूरिस्ट को बहुत प्रभावित करता है.