• होम
  • तस्वीरें
  • देश में कोरोना वैक्सीनेशन 50 करोड़ पार, पीएम मोदी ने कहा, ' ये नए भारत की, आत्मनिर्भर होते भारत की नई सामर्थ्य है'

देश में कोरोना वैक्सीनेशन 50 करोड़ पार, पीएम मोदी ने कहा, ' ये नए भारत की, आत्मनिर्भर होते भारत की नई सामर्थ्य है'

देश में जुलाई महीने में हर दिन औसतन 43.41 लाख और पूरे महीने 13.45 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई गई.
Updated on: August 07, 2021, 02.10 PM IST
1/2

हर दिन लगे औसतन 43 लाख डोज़

इसी तरह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी ट्वीट कर अभियान को सफल बनानेवाले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पीएम मोदी को बधाई दी. मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई महीने में रिकॉर्ड 13 करोड़ 45 लाख वैक्सीन लगाई गई, जो हर दिन औसत 43.41 लाख  वैक्सीन डोज़ दर्ज की गई.

2/2

पहले लग रहे थे 85 दिन अब 20 दिन में लगा रहे हैं 10 करोड़ टीके

इसी तरह कोरोना टीकाकरण अभियान में 0 से 10 करोड़ का आंकड़ा महज 85 दिनों में पार कर गया. 10-20 करोड़ 45 दिन और 20-30 29 दिन, 30-40 करोड़ 24 दिन में और 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 20 दिन लगे. आंकड़ों से साफ देख सकते हैं कि जहां शुरुआती दिनों में 10 करोड़ आंकड़े तक पहुंचने में देश को 85 दिन लग रहे थे वही आज घटकर 20 दिनों पर आ पहुंचा है.