• होम
  • तस्वीरें
  • MV Ganga Vilas Cruise: पीएम मोदी ने Ganga Vilas को दिखाई हरी झंडी, यहां जानें टिकट प्राइस, रूट और बुकिंग की प्रक्रिया

MV Ganga Vilas Cruise: पीएम मोदी ने Ganga Vilas को दिखाई हरी झंडी, यहां जानें टिकट प्राइस, रूट और बुकिंग की प्रक्रिया

आज दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज MV Ganga Vilas Cruise को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाई. ये क्रूज उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varansi) से अपनी यात्रा शुरू करेगा और 3200 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद 51 दिनों में असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. हालांकि ये बांग्लादेश के जरिए डिब्रूगढ़ जाएगा. आज इस क्रूज को हरी झंडी मिलने वाली है. तो आइए जानते हैं कि इस क्रूज का टिकट प्राइस क्या है, रूट क्या है और बुकिंग की प्रक्रिया क्या है.
Updated on: January 13, 2023, 11.11 AM IST
1/5

MV Ganga Vilas की बुकिंग प्रक्रिया

इसके लिए आप अंतारा लग्जरी रिवर क्रूज (Antara Luxury River Cruise) से आधिकारिक वेबसाइट के जरिए एमवी गंगा विलास क्रूज के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

2/5

MV Ganga Vilas का रास्ता

ये क्रूज 3200 किलोमीटर की यात्रा को कवर करेगा. इसमें 5 राज्यों में 27 रिवर सिस्टम्स होंगे. ये रिवर क्रूज भारत और बांग्लादेश दोनों ही देशों में यात्रा करेगा. इस रिवर क्रूज का रूट पटना, कोलकाता, ढाका, डूबरी, गुवाहाटी, मजूली आइलैंड रहेगा.

3/5

MV Ganga Vilas का टिकट प्राइस

IANS की रिपोर्ट की माने तो इस रिवर क्रूज में प्रति व्यक्ति टिकट बुकिंग का खर्चा 13 लाख रुपए होगा. यानी कि अगर एक रात के किराए की बात करें तो ये 25000 रुपए होगा. 

4/5

पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

इस लग्जरी क्रूज एमवी गंगा विलास को आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे. 

5/5

MV Ganga Vilas Cruise

इसकी लंबाई 62 मीटर है और चौड़ाई 12 मीटर है. इसके अलावा इसमें 3 डेक हैं और 18 कमरे हैं. इसमें एक बार में 36 यात्रियों को एक साथ जगह मिल सकती है.