• होम
  • तस्वीरें
  • मुंबई की पहली कोविड-19 टेस्ट बस देखी आपने! बेहद कम लागत पर करती है कोरोना टेस्ट

मुंबई की पहली कोविड-19 टेस्ट बस देखी आपने! बेहद कम लागत पर करती है कोरोना टेस्ट

कोरोनावायरस (Covid-19) की रोकथाम के लिए कोशिशें लगातार जारी हैं. हर रोज एक नई कोशिश सामने आती है. एक ऐसी ही खास कोशिश मुंबई में बीएमसी और आईआईटी एलुमनाई काउंसिल की तरफ से की गई है. इन्होंने कोविड-19 टेस्ट के लिए एक स्पेशल बस लॉन्च की है, जो लोगों तक पहुंचकर टेस्टिंग करती है.
Updated on: May 12, 2020, 07.47 PM IST
1/5

आधी से भी कम लागत पर टेस्ट करने में सक्षम

इस बस की खास बात यह कि कोरोना टेस्ट आधी से भी कम लागत पर हो जाती है. खबरों के मुताबिक, आईआईटी एलुमनाई काउंसिल का कहना है कि लागत को काफी कम किया जा सकता है.

2/5

मुंबई की पहली मोबाइल कोविड-19 बस

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की तरफ से सर्विस देने वाली इस तरह की यह पहली बस है. यह बस दूर और घनी आबादी वाले इलाकों तक पहुंचकर अपनी सेवा दे रही है. 

3/5

कोरोना टेस्टिंग किट से है लैस

इस बस में कोरोना टेस्ट की पूरी सुविधा है. इस कोविडबस में fever, O2 saturation और AI-based Xrays’s जैसी डिटेक्टिंग मशीनें लगी हैं. 

4/5

RT-PCR स्वाब कलेक्शन फैसिलिटी है मौजूद

कोरोना का टेस्ट करने वाली इस बस में आरटी-पीसीआर स्वाब कलेक्शन फैसिलिटी मौजूद है. सरकार ने वायरस का पता लगाने के लिए केवल RT-PCR टेस्ट का उपयोग करना जरूरी कर दिया है.

5/5

बारिश को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है बस

बारिश की स्थिति में भी यह बस लोगों की टेस्टिंग कर सकती है. इसे बारिश को ध्यान में रखकर खास तौर पर तैयारी की गई है. इसका लैब स्पेस 384 वर्गफीट में है. (फोटो - जी बिजनेस/WARD GS BMC ट्विटर हैंडल)