• होम
  • तस्वीरें
  • T20 वर्ल्ड कप में खास होगा 'माही फैक्टर', धोनी की ये 5 क्वालिटी टीम इंडिया के आएंगी काम

T20 वर्ल्ड कप में खास होगा 'माही फैक्टर', धोनी की ये 5 क्वालिटी टीम इंडिया के आएंगी काम

Mahendra Singh Dhoni: BCCI ने T20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को टीम का मेंटर बनाया है.
Updated on: September 09, 2021, 03.13 PM IST
1/5

सफल कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) के सबसे सफलतम कप्तानों में से रहे हैं. उनकी ही अगुवाई में टीम इंडिया ने भारत का पहला और इकलौता टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था. इसके अलावा उन्होंने 2011 ICC वर्ल्ड कप और 2013 में ICC चैपियंस ट्राफी में टीम को जीत दिलाई. ICC की तीनों ट्राफी में टीम को जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं.

2/5

कैप्टन कूल

महेंद्र सिंह धोनी को 'कैप्टन कूल' (Captain Cool) के नाम से जाना जाता है. मैच चाहें जितने भी रोमांचक मोड़ पर हो या टीम की स्थिति जितनी भी खराब हो, माही को अपना संतुलन खोते हुए नहीं देखा जाता है. ऐसे में उनके होने से टीम को कठिन मैचों में संतुलन बनाने में आसानी होगी.

3/5

बढ़ेगा टीम का मनोबल

Mahendra Singh Dhoni ने 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की हार के बाद सन्यास ले लिया था. ऐसे में उनका मेंटर के तौर पर एक बार फिर से जुड़ना टीम के लिए खास है. माही के टीम के साथ होने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और अपने पूर्व कप्तान को जीत की सौगात देना चाहेंगे.

4/5

हेलीकॉप्टर शॉट है पहचान

महेंद्र सिंह धोनी का 'हेलीकॉप्टर शॉट' (Helicopter shot) काफी फेमस है. अपने अनोखे अंदाज में गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के लिए मशहूर हैं. कहा जाता है कि उन्हें यह हेलीकॉप्टर शॉट उनके दोस्त संतोष लाल ने सिखाया था. माही के टीम के साथ होने से भारतीट क्रिकेट टीम में बल्लेबाजी में निखार आने की उम्मीद की जा सकती है.

5/5

परफेक्ट फिनिशर

महेंद्र सिंह धोनी को मैच का परफेक्ट फिनिशर (Perfect Finisher) कहा जाता है. उनके बहुत करीबी माने जाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बार कहा था कि जब तक मैच खत्म नहीं हो जाता धोनी मैच को खत्म नहीं मानते हैं. वो आखिरी गेंद तक लड़ने का जज्बा रखते हैं. यही कारण है कि उन्होंने एक कप्तान के तौर पर कई बार मुश्किल में फंसे मैच को जीत में तब्दील किया है.