• होम
  • तस्वीरें
  • 119 साल बाद फिर कांपी दिल्‍ली, जानिए क्‍यों इतना नीचे आया पारा

119 साल बाद फिर कांपी दिल्‍ली, जानिए क्‍यों इतना नीचे आया पारा

दिल्ली (Delhi Weather Update) में सोमवार का दिन 1901 के बाद सबसे ठंडा दिन रहा है. राष्ट्रीय राजधानी (NCR) में दिन का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरगंज इलाके में दोपहर 2.30 बजे तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Updated on: December 31, 2019, 11.54 AM IST
1/6

सबसे सर्द रात

शनिवार को लोधी रोड क्षेत्र में 1.7 डिग्री सेल्सियस न्‍यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में साल 1901 के बाद इस दिसंबर में सबसे अधिक ठंड पड़ रही है.

2/6

आज और गिर सकता है पारा

आपको बता दें कि 1901 में जब से तापमान की रिकॉर्डिंग शुरू हुई, उसके बाद 30 दिसंबर 1901 को अधि‍कतम तापमान 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसके बाद 30 दिसंबर, 2013 को दिल्ली के सफदरजंग का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस और 11 दिसंबर, 1996 को 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान विभाग ने यह भी कहा कि इस बार राष्ट्रीय राजधानी में 31 दिसंबर को तापमान में और गिरावट आ सकती है और उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों और कश्मीर घाटी में बर्फबारी हो सकती है.

3/6

10 दिन में तेजी होगी शीतलहर

विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 10 दिनों में शीत लहर तेज हो सकती है. मौसम विभाग के ट्वीट के मुताबिक दिल्ली में पिछले 118 साल में 30 दिसंबर का दिन सबसे अधिक ठंडा दिन था. वहीं 118 साल के बाद ये दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर का महीना रहा.

4/6

फ्लाइटें लेट

घने कोहरे से कम विजीबिलिटी के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर सोमवार को करीब 300 उड़ानों में देरी रही और 40 उड़ानों को रद्द कर दिया गया. हवाईअड्डा सूत्रों के मुताबिक, खराब विजीबिलिटी और नॉन-कंप्लाइंट कैट 3 बी प्रशिक्षित पायलटों ने 300 उड़ानों में देरी की, 21 के मार्ग में परिवर्तन और 40 उड़ानों को कैंसिल किया गया.

5/6

एयरलाइन ने जारी की एडवाइजरी

कोहरे के कारण निजी उड़ान कंपनियों- इंडिगो (Indigo) और विस्तारा (Vistara) ने अपने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी आने और यहां से जाने वाली उड़ानें खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण प्रभावित हुई हैं. घने कोहरे और उसके बाद खराब दृश्यता के कारण उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों में उड़ानों में देर हुई और कई उड़ानें रद्द भी हुईं.

6/6

स्‍टेटस चेक कर निकलें घर से

इंडिगो ने ट्वीट किया, "यात्रा के लिए दिशानिर्देश : दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं. अपनी उड़ान पर नजर बनाए रखें." विस्तारा ने भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी आने वाली और यहां से जाने वाली उड़ानें विलंबित हुई हैं, जिससे उसकी दूसरी उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. सोमवार को इससे पहले, किफायती उड़ान सेवा स्पाइसजेट ने भी दिल्ली आने वाले और यहां से जाने वाले अपने यात्रियों को उड़ान के स्टेटस पर नजर रखने के लिए कहा.