• होम
  • तस्वीरें
  • LPG Ujjwala खाते में आई सिलेंडर की रकम, जानें अब कैसे होगी बुकिंग

LPG Ujjwala खाते में आई सिलेंडर की रकम, जानें अब कैसे होगी बुकिंग

कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत इसके बेनिफिशियरी के खातों में पैसा डालना शुरू कर दिया है. अगर आपके खाते में रकम आ गई है तो आप पिछली बुकिंग से 15 दिन बाद नया सिलेंडर बुक करा सकते हैं.
Updated on: April 10, 2020, 12.49 PM IST
1/6

3 सिलेंडर मुफ्त

तेल मार्केटिंग कंपनी Indian oil की मानें तो जब से सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 3 महीने (अप्रैल-जून) 14.2 किलो का सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला किया है, तब से ग्राहकों को रसोई गैस सिलेंडर Free में दिये जा रहे हैं.

2/6

बैंक खाते में पैसे आए

इसके तहज IOC ने PMUY से जुड़े बैंक खातों (Bank Account) में प्रत्यक्ष सब्सिडी (Subsidy) भुगतान के तहत सिलेंडर का खुदरा मूल्य डालना शुरू कर दिया है. कंपनी के अनुसार अब तक 3.7 करोड़ PMUY लाभार्थियों के खाते में 2,780 करोड़ रुपये अंतरित किये गये हैं. दो दिन में सभी खातों में रकम पहुंच जाएगी.  

3/6

प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना

IOC के मुताबिक PMUY ग्राहक को सिलेंडर लेकर आने वाले व्यक्ति को रसीद के हिसाब से पूरी रकम देनी है. इसके एवज उनके खाते में उतनी राशि भेज दी गई है. जिन PMUY ग्राहकों ने पैसा आने से पहले सिलेंडर भरवा लिया है, वे 15 दिन बाद मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर के लिए बुकिंग करा सकते हैं.

4/6

LPG आयात

IOC ने कहा कि उसने अप्रैल और मई में अतिरिक्त LPG आयात के लिए भी गठजोड़ किया है. कंपनी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये देश्व्यापी लॉकडाउन के दौरान खाना पकाने की गैस की आपूर्ति के लिए यह कदम उठाया है.

5/6

कारखाने बंद

बता दें कि इन रिफाइनरी कंपनियों ने कारखाने बंद होने, उड़ानें सस्‍पेंड होने, ट्रेन और वाहनों की आवाजाही बंद होने से मांग में कमी को देखते हुए अपनी रिफाइनरियों की रफ्तार कम की है.

6/6

कच्‍चा तेल

चूंकि, LPG का उत्पादन कच्चे तेल के प्रसंस्करण के साथ पेट्रोल, डीजल और केरोसीन के साथ किया जाता है, ऐसे में घरेलू रिफाइनरियों से उपलब्धता कम हुई है. इस कमी को पूरा करने के लिए IOC ने अतिरिक्त आयात के लिए गठजोड़ किया है.