• होम
  • तस्वीरें
  • रसोई का बजट भी हुआ सस्‍ता, LPG सिलेंडर पर सीधे इतने रुपए की कटौती

रसोई का बजट भी हुआ सस्‍ता, LPG सिलेंडर पर सीधे इतने रुपए की कटौती

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) से भारत समेत दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. इससे घरेलू गैस (LPG Cylinder), पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और बिजली (Electricity) की मांग काफी घटी है. इससे ग्राहकों को नए फाइनेंशियल ईयर में अच्‍छी खबर मिली है.
Updated on: April 01, 2020, 12.06 PM IST
1/5

नॉन सब्सिडी सिलेंडर हुआ सस्‍ता

इंडेन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 774.50 रुपये, मुंबई 714.50 रुपये और चेन्‍नै में 761.50 रुपये हो गई है जो पहले क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये थी.  

2/5

कमर्शियल सिलेंडर

वहीं 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 96 रुपये कम हो गई है. दिल्ली में अब एक कमर्शियल सिलेंडर 1285 रुपये का मिलेगा. वहीं चेन्नै में इस सिलेंडर का दाम 1402 रुपये है. 5 किलो वाला सिलेंडर भी 21.50 रुपये कम होने के बाद 286.50 रुपये का हो गया है.  

3/5

क्रूड ऑयल

बता दें कि मांग कम होने से कच्चा तेल (Crude Oil) 17 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिका में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 5.3 प्रतिशत गिरकर 20 डॉलर प्रति बैरल पर और अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 6.5 प्रतिशत गिरकर 23 डॉलर पर आ गया. कच्चे तेल के दाम गिरने का सीधा असर पेट्रोलियम पदार्थ जैसे- गैस पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर देखने को मिलेगा.  

4/5

प्राकृतिक गैस

हर 6 महीने में प्राकृतिक गैस की कीमतों की समीक्षा होती है और फिर नए दाम जारी किए जाते हैं. गैस के दाम पिछले दो सालों से लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बार बड़ी कटौती की बात कही जा रही है. मार्केट एक्सपर्ट मान रहे हैं कि घरेलू गैस के दाम (Domestic gas prices) 3.23 डॉलर से घटकर 2.48 डॉलर/यूनिट पर आ सकते हैं.  

5/5

बाजार पर एक नजर

प्राकृतिक गैस के दाम हर 6 महीने में जारी होते हैं. तीन साल के निचले स्तर पर आ सकती हैं गैस कीमतें गैस की कीमतें 3.23 डॉलर से घटकर 2.48 डॉलर/यूनिट पर आ सकती हैं. कीमतों में 6 साल की सबसे बड़ी कटौती का अनुमान अक्टूबर 2019 में दो साल बाद कीमतें घटी थीं. इससे पहले लगातार 4 बार कीमतों में इजाफा 1 नवंबर, 2014 से गैस प्राइस फार्मूला लागू हुआ था. 1 अक्टूबर, 2016 में गैस की कीमत 2.5 डॉलर/यूनिट थी 1 अप्रैल, 2017 में गैस की कीमत 2.48 डॉलर/यूनिट थी 1 अक्टूबर, 2017 में गैस के दाम 2.89 डॉलर/यूनिट थे 1 अक्टूबर 2019 में कीमतें 3.23 डॉलर/ यूनिट पर पहुंच गई