• होम
  • तस्वीरें
  • Gas Cylinder Expiry Date: घर में आने वाला सिलेंडर भी होता एक्सपायर, जानें कैसे करें चेक

Gas Cylinder Expiry Date: घर में आने वाला सिलेंडर भी होता एक्सपायर, जानें कैसे करें चेक

Gas Cylinder Expiry Date: क्या आप जानते हैं कि आपके घर में आना वाला सिलेंडर भी एक्सपायर हो सकता है. जी हां, ये सच है. लेकिन इसकी पहचान करना सबसे ज्यादा जरूरी है.
Updated on: March 31, 2024, 08.27 PM IST
1/7

एक्सपायरी सिलेंडर की पहचान जरूरी

कई बार गैस एजेंसी बिना चेक किए एक्सपायरी सिलेंडर भी दे देती है, जिसका कस्टमर को पता नहीं लग पाता और कई बार काफी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.  

2/7

सिलेंडर लेने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें

अक्सर हमें सिलेंडर फटने की खबरें सुनने को मिलती हैं, घर में सिलेंडर लेने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें, ताकि आपको और आपके परिवार को किसी भी तरह का नुकसान न हो.  

3/7

चेक करें सिलेंडर पर लिखा कोड

आपके घर में आने वाली एलपीजी सिलेंडर के ऊपर तीन पट्टियां होती हैं, उस पर एक खास तरह का कोड लिखा होता है. यही सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है.  

4/7

सिलेंडर की एक्सपायरी डेट बताते हैं कोड

ये कोड A-24, B-25, C-26 या D-27 होते हैं. ये कोड ABCD सिलेंडर के एक्सपायरी महीने के बारे में बताते हैं और उसके पीछे लिखे नंबर्स साल की जानकारी देते हैं.  

5/7

आइए अब जानते हैं ये कोड कैसे सिलेंडर की एक्सपायरी बताते हैं.

A का मतलब है जनवरी, फरवरी और मार्च होता है. B का मतलब है अप्रैल, मई और जून होता है. C का मतलब जुलाई, अगस्त, सितंबर होता है. D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर होता है.

6/7

ऐसे चेक करें एक्सपायर सिलेंडर

अब मान लें अगर आपके सिलेंडर पर A24 लिखा है तो सिलेंडर साल 2024 में जनवरी से मार्च के बीच एक्सपायर हो जाएगा.  

7/7

15 साल में दो बार की जाती है सिलेंडर की टेस्टिंग

एक सिलेंडर 15 साल चलता है. 15 साल में सिलेंडर की दो बार टेस्टिंग की जाती है. पहली टेस्टिंग 5 साल के बाद और दूसरी 10 साल बाद की जाती है.