• होम
  • तस्वीरें
  • पहली सितंबर से होंगे 4 बड़े बदलाव, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हो सकता है शुरू-हवाई यात्रा होगी महंगी

पहली सितंबर से होंगे 4 बड़े बदलाव, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हो सकता है शुरू-हवाई यात्रा होगी महंगी

पहली सितंबर 2020 से Unlock-4 शुरू होने जा रहा है. Lockdown के बाद केंद्र सरकार ने धीरे-धीरे जगहों को खोलना शुरू किया है. 1 सितंबर से होने वाले बदलावों में स्‍कूल खोलने से लेकर मेट्रो ट्रेन चलाने तक के फैसले संभव है. साथ ही LPG के रेट और हवाई यात्रा किराए में बढ़ोतरी संभव है.
Updated on: August 27, 2020, 01.20 PM IST
1/5

हवाई यात्रा होगी महंगी

Domestic और International रूट पर हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी. दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर 2020 से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क (ASF) वूसलने का फैसला किया है. इससे हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी. DGCA के मुताबिक अगले महीने से घरेलू हवाई यात्रियों को ASF के तौर पर 150 रुपये के बजाय 160 रुपये का पेमेंट करना होगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 1 सितंबर से 4.85 डॉलर के बजाय 5.2 डॉलर बतौर ASF चुकाना होगा.

2/5

LPG सिलेंडर

LPG Cylinder के दाम में बदलाव हो सकता है. हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. पेट्रोल के दाम बढ़ने के साथ इसकी कीमत में इजाफा संभव है.

3/5

दिल्‍ली में मेट्रो

दिल्‍ली में मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है. सभी लोगों ने केंद्र सरकार से मेट्रो चलाने की इजाजत देने को कहा है. DMRC ने भी सारी तैयारियां कर रखी है. केंद्र की हरी झंडी मिलते ही मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी.  

4/5

स्‍कूल-कॉलेज

केंद्र सरकार सितंबर में स्कूल-कॉलेजों को खोलने को लेकर गाइडलाइंस जारी कर सकती है. 

5/5

राज्‍य नहीं हैं तैयार

हालांकि दिल्‍ली, यूपी समेत दूसरे राज्‍य इसके लिए तैयार नहीं हैं. उन्‍होंने अपने प्रदेश में स्कूलों-कॉलेजों को अगले आदेश तक के लिए बंद रखने को कहा है.