• होम
  • तस्वीरें
  • LPG सिलेंडर पर पाएं 700 रुपए की छूट, इन खास लोगों के लिए आया Paytm पर ऑफर

LPG सिलेंडर पर पाएं 700 रुपए की छूट, इन खास लोगों के लिए आया Paytm पर ऑफर

LPG सिलेंडर पर अगर आपको छूट चाहिए तो Paytm आपके लिए खास ऑफर लाया है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला जो सिलेंडर इसी साल जनवरी में 694 रुपये का मिल रहा था, अब उसकी कीमत 819 रुपये हो गई है. ऐसे में Paytm एक खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत आप 819 रुपये वाला LPG सिलेंडर 119 रुपये में ले सकते हैं. यानि पूरे 700 रुपये की बचत. दरअसल Paytm 700 रुपए का वाउचर देगा.
Updated on: March 27, 2021, 10.25 AM IST
1/5

Paytm 700 रुपए का वाउचर देगा

अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास Paytm ऐप होना चाहिए. जब आप Paytm ऐप से पहली बार LPG सिलेंडर बुक करेंगे और पेमेंट भी ऐप से करेंगे तो ऑफर के तहत आपको 700 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा. जब आप पेमेंट करेंगे तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसे स्क्रैच करके आप ऑफर देख सकते हैं. अगर आपने स्क्रैच कार्ड ओपन नहीं किया है तो आप इसे बाद में भी पेटीएम ऐप में कैशबैक और ऑफर्स सेक्शन में जाकर देख सकते हैं और फिर स्क्रैच करके लागू कर सकते हैं.

2/5

31 मार्च तक है Paytm का ऑफर

गैस बुकिंग करने के 24 घंटे के अंदर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा. इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के अंदर इस्तेमाल करना होगा. अगर यहां आप स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करना भूल जाते हैं तो Cashback and Offers वाले सेक्शन में जाकर फिर इसका इस्तेमाल करें. यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2021 तक ही है, यानि सिर्फ 4 दिन ही बचे हैं.

3/5

Paytm से LPG सिलेंडर की बुकिंग

अगर आप यह ऑफर लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास फोन में Paytm App होना चाहिए. अब फोन पर Paytm App ऐप खोलें. इसके बाद 'Recharge and Pay Bills' सेक्शन पर जाएं.

4/5

Paytm LPG सर्विस प्रोवाइडर

आपको  'Book a Cylinder' ऑप्शन लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करें. अपना LPG सर्विस प्रोवाइडर चुनें, जो भारत गैस, एचपी गैस या फिर इंडेन होगा इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपना LPG ID दर्ज करें.  

5/5

LPG पेमेंट का ऑप्‍शन

इसके बाद आपको पेमेंट करने का ऑप्शन दिखेगा. अब पेमेंट करने से पहले ऑफर पर जाएं और वहां 'FIRSTLPG' प्रोमो कोड डालें, और इसके बाद पेमेंट कर दें.