• होम
  • तस्वीरें
  • Loksabha Election 2024 Voter List: आप वोट डाल सकते हैं या नहीं, EC के पोर्टल और ऐप पर चेक कर लें अपना नाम; ये है स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

Loksabha Election 2024 Voter List: आप वोट डाल सकते हैं या नहीं, EC के पोर्टल और ऐप पर चेक कर लें अपना नाम; ये है स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

Loksabha Election 2024 Voter List: इस बार लोकसभा चुनावों के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी. ऐसे में बहुत से वोटर्स होंगे जो पहली बार वोट देंगे. साथ ही दूसरे वोटर्स को भी मतदाता सूची में अपनी नाम ढूंढना होगा क्योंकि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में होगा, वही वोट डाल सकते हैं
Updated on: April 18, 2024, 12.22 PM IST
1/5

Voter Helpline ऐप से ढूंढ सकते हैं नाम और पोलिंग बूथ

वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए किस मतदाता को किस मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालना है. उसका बूथ कौन सा है, इसकी डिटेल भी ऐप पर मिल सकती है. इसके लिए आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से चुनाव आयोग के इस ऐप को डाउनलोड करना होगा. 

2/5

ऐड किए गए हैं कई फीचर

इसमें आपको कई फीचर्स मिलेंगे. आप वोटर के तौर पर खुद को रजिस्टर करा सकते हैं. e-EPIC स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. चेक कर सकते हैं कि आप वोटर करने की पात्रता रखते हैं या नहीं. इसमें वोटर सर्विसेज़ ऑप्शन में जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक किया जा सकता है.

3/5

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कैसे चेक करें नाम?

सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं. और होम पेज पर इलेक्टर मेन्यू टैब पर क्लिक करें. आप electoralsearch.eci.gov.in यानी मतदाता सेवा पोर्टल पर भी जा सकते हैं. यहां आपको 'Search in Electoral Roll' टैब पर क्लिक करना है.

4/5

क्या है प्रोसेस

इसके बाद दूसरा पेज खुलेगा, जहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे- ईपीआईसी द्वारा खोजें, विवरण द्वारा खोजें और मोबाइल द्वारा खोजें. अपनी भाषा चुनें. इसके बाद आपको अपना EPIC Number और राज्य डालकर नीचे कैप्चा भरना होगा. इसके बाद आपको आपकी डीटेल दिख जाएंगी. 

5/5

चुनाव आयोग चला रहा है मुहिम

चुनाव आयोग इसी तरह के दो दर्जन से अधिक ऐप्स का इस्तेमाल चुनाव में कर रहा है. इनकी पूरी जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. चुनाव आयोग का कहना है कि उनके दूसरे एप के जरिए रिकॉर्डिंग, रिपोर्टिंग और वॉयलेशन की रिपोर्ट भी की जा सकती है. जिसके 100 मिनट के अंदर रिस्पांस टीम मौके पर पहुंच जाएगी. लोकसभा चुनाव में इस बार चुनाव आयोग 27 ऐप्स व आईटी सिस्टम के जरिए लोगों की मदद करेगा. इनके जरिए जहां एक ओर सर्विलांस में मदद मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर मतदाता अपने प्रत्याशियों की जानकारी ले सकेंगे. चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को भी ऐप के जरिए अपना एफिडेविट और केवाईसी पूरी करने की सुविधा दी गई है.