• होम
  • तस्वीरें
  • टिड्डियों का खात्मा करने के लिए हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान, आसमान में ड्रोन तैनात

टिड्डियों का खात्मा करने के लिए हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान, आसमान में ड्रोन तैनात

राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और पंजाब में टिड्डियों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. टिड्डियों के खात्मे के लिए केंद्र समेत सभी राज्य सरकारें पुरजोर कोशिश में लगी हुई हैं. अब इस काम के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.
Updated on: June 30, 2020, 05.57 PM IST
1/9

बेड़े में हेलीकॉप्टर शामिल

केंद्र सरकार ने राजस्थान में टिड्डी पर कंट्रोल (locust control) के लिए हेलीकॉप्टर (helicopter) से केमिकल का छिड़काव कराने का फैसला किया है. इसके लिए एक हेलीकॉप्टर राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) के लिए रवाना किया गया. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने आज ग्रेटर नोएडा में हरी झंडी दिखाकर हेलीकॉप्टर को रवाना किया. 

2/9

केंद्र सरकार अलर्ट

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार टिड्डी अटैक को लेकर शुरू से ही अलर्ट है. इसके लिए केंद्र ने एक हाईलेवल कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के लगातार संपर्क स्थापित करते हुए प्लानिंग तैयार की. केंद्र ने राज्यों को टिड्डी पर कंट्रोल के लिए एसडीआरएफ के पैसों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है.

3/9

हेलीकॉप्टर से छिड़काव

स्प्रे मशीनों के लिए ब्रिटेन की एक कंपनी को ऑर्डर दिया. 60 मशीनें केंद्र के पास आ चुकी हैं और 45 मशीनें भी जल्दी आने वाली हैं. 55 नए वाहन खरीदे हैं. अब इस दल में हेलीकॉप्टर भी शामिल हो गया है. ब्रिटेन से 4 मशीनें मंगाई गई हैं जो हेलीकॉप्टर से दवा का छिड़काव करने का काम करेंगी. वायुसेना भी इस काम में अपने 4 हेलीकॉप्टर देने के लिए सहमत हो गई है. 

4/9

ड्रोन से केमिकल छिड़काव

कृषि मंत्री ने बताया कि भारत पहला ऐसा देश है जो टिड्डी पर कंट्रोल के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने ड्रोन के इस्तेमाल की अनुमति दी हुई है. रात में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

5/9

यूपी में प्रकोप

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में टिड्डियों का आतंक (Locust Attack) लगातार फैलता ही जा रहा है. आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, कानपुर समेत कई इलाकों में टिड्डी अपना कब्जा जमा चुकी हैं.  

6/9

आगरा में ड्रोन तैनात

आगरा में तो ड्रोन की मदद से केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. आगरा के सहायक कृषि निदेशक एसएन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से उनके पास 4 ड्रोन आए हैं. इन ड्रोन की मदद से कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि जिले में 60 फीसदी टिड्डियों पर कंट्रोल किया जा चुका है. 

7/9

अलीगढ़ में टिड्डी एक्टिव

फर्रुखाबाद में कल सोमवार को ड्रोन (Drones) से छिड़काव किया गया. अलीगढ़ में किसानों ने अपनी फसल को टिड्डी से बचाने के लिए खेतों में खड़े होकर बर्तन बजाए और पटाखों और डीजे का तेज शोर किया. अंबेडकर नगर में भी टिड्डियों का आंतक देखने को मिला.

8/9

कानपुर पहुंचा टिड्डी दल

कानपुर के गंगा बैराज और आसपास के इलाकों में टिड्डी दल दिखाई दिए हैं. कानपुर के ज़िलाधिकारी ने बताया कि हवा के रुख के मुताबिक, टिड्डी दल कानपुर में प्रवेश कर कर रहे हैं. इसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

9/9

1 लाख रुपये का केमिकल

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने टिड्डियों के हमले को देखते हुए कहा कि सभी जनपदों को अलर्ट किया है और उन्हें 1 लाख रुपये का रसायनिक छिड़काव करने की अनुमति दी है. कोशिश की जा रही है कि टिड्डियों को अपने राज्य के अंदर ही मारा जाए.