• होम
  • तस्वीरें
  • Lockdown in Maharashtra : Corona हो या दूसरी बीमारी, यहां किसी को नहीं इस Virus का खौफ?

Lockdown in Maharashtra : Corona हो या दूसरी बीमारी, यहां किसी को नहीं इस Virus का खौफ?

महाराष्‍ट्र में कोरोना (Coronavirus) के केस काफी बढ़ गए हैं. इसलिए अलग-अलग शहरों में लॉकडाउन (Covid 19 Lockdown) लगाया जा रहा है. हालांकि लोग Covid 19 Guidelines को पूरी तरह फॉलो नहीं कर रहे हैं. समाचार एजेंसी Ani ने कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसमें नागपुर जहां 15 मार्च से 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगने जा रहा है, वहां के एक बाजार में हजारों की संख्‍या में लोग कॉटन मार्केट में खरीदारी करने पहुंचे. नागपुर की इस मार्केट में कहीं भी Social Distancing नजर नहीं आ रही है. Lockdown एक हफ्ते का होगा जिसकी वजह से बाजार में खरीदारी करने वालों का जमावड़ा लग गया. इससे कोरोना के मामलों के और ज्‍यादा बढ़ने की आशंका है.
Updated on: March 13, 2021, 01.20 PM IST
1/5

औरंगाबाद में 48 घंटे का सख्त लॉकडाउन

औरंगाबाद में पिछले 1 महीने से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.  प्रशासन ने 11 मार्च से 4 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन लगाया है. इसमें हर शनिवार और रविवार को सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. आज 13 मार्च को पहला शनिवार है. लॉकडाउन में जरूरी सेवाएं छोड़कर सभी बाजार पूरी तरह से बंद हैं.

2/5

महाराष्‍ट्र में कोरोना के मामले

Zee News की खबर के मुताबिक कल महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना 15,817 नए केस सामने आए. इसके साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़कर अब 22,82,191 हो गई. बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से 56 मौतें हुई हैं. कल के आंकड़ों के मुताबिक,  महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब  52723 हो गई है. महाराष्ट्र में 12 मार्च को 11,344 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. महाराष्ट्र में अब तक 21,17,744  मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मुंबई में कल पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के  रिकार्ड 1,647 नए केस आए हैं. इसके साथ मुंबई में कोरोन पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 3,40,290 हो गई है. कल पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में कोरोना से 4 मौतें हुईं. मुंबई में कोरोना से अब तक कुल 11,523 मौतें हो चुकी हैं.

3/5

एक दिन में सामने आए सबसे ज्‍यादा केस

देश में शनिवार को Covid-19 के 24,882 नए मामले सामने आए. यह आंकड़ा इस साल एक दिन में सामने आए मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 83 दिन में सबसे ज्‍यादा है. इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

4/5

24 घंटे में 140 मरीजों की मौत

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 140 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक देश में इस महामारी से 1,58,446 लोगों की जान जा चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय 2,02,022 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 1.74 प्रतिशत है. वहीं, नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आई है और यह 96.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

5/5

Covid 19 का टेस्‍ट

ICMR के मुताबिक देश में अब तक 22,58,39,273 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 8,40,645 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी.