• होम
  • तस्वीरें
  • PM Kisan Update : KCC के लिए ऐसे करें अप्‍लाई, इस रेट पर मिल रहा खेती के लिए Loan

PM Kisan Update : KCC के लिए ऐसे करें अप्‍लाई, इस रेट पर मिल रहा खेती के लिए Loan

PM Kisan की 2000 रुपए की 7वीं किस्‍त आने लगी है. सरकार ने 25 दिसंबर को इसे जारी कर दिया है. इसके साथ आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmanirbhar Bharat Yojana) के तहत 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत लोन देने का ऐलान भी पहले हुआ है. कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए KCC स्कीम को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSYM) से लिंक कर दिया गया है. इससे किसानों को आसान किस्‍तों और कम ब्‍याज पर कर्ज मिलेगा.
Updated on: December 26, 2020, 11.40 AM IST
1/6

आधार कार्ड से बनवाएं KCC

पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट पर KCC फार्म दिया गया है. इसमें साफ निर्देश है कि बैंक सिर्फ 3 दस्तावेज लें और उसके आधार पर ही लोन दें. KCC बनवाने के लिए Aadhaar card, Pan और फोटो ली जाएगी. साथ ही एक शपथ पत्र देना होगा जिसमें यह बताना होगा कि किसी दूसरे बैंक से कर्ज तो नहीं लिया. मौजूदा समय में लगभग 6.67 करोड़ सक्रिय केसीसी खाते हैं.

2/6

Bank बनाते हैं KCC

को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया,  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया  

3/6

डाउनलोड फॉर्म

KCC फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. वेबसाइट में फॉर्मर टैब की दाईं तरफ डाउनलोड किसान क्रेडिट फार्म (Download KKC Form) का विकल्प दिया है. यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और भरकर नजदीकी बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं. सरकार ने कार्ड की वैलिडिटी पांच साल रखी है.  

4/6

KYC पर ब्‍याज

KCC से किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाता है. वैसे तो लोन पर ब्याज दर 9 फीसदी है, लेकिन KCC पर सरकार दो फीसदी की सब्सिडी देती है.

5/6

7 फीसदी की दर से लोन

इस तरह KCC पर किसान को 7 फीसदी की दर से लोन मिलता है.  

6/6

समय से लोन पर ज्‍यादा ब्‍याज छूट

इसमें भी किसान अगर समय से पहले लोन चुका देते हैं तो उन्हें ब्याज पर 3 फीसदी तक की और छूट मिलती है. यानि कुल ब्याज 4 फीसदी रह जाता है.