• होम
  • तस्वीरें
  • अब शूटिंग से नहीं फिल्म शूट से लिखी जाएगी नए J&K की नई इबारत, जानें नई फिल्म पॉलिसी 2021 में क्या है खास

अब शूटिंग से नहीं फिल्म शूट से लिखी जाएगी नए J&K की नई इबारत, जानें नई फिल्म पॉलिसी 2021 में क्या है खास

जम्मू - कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की दूसरी सालगिरह पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने नई फिल्म पॉलिसी-2021 की सौगात राज्य को दी है.
Updated on: August 06, 2021, 08.42 PM IST
1/5

नई फिल्म पॉलिसी उद्घाटन में फिल्मी हस्तियां रहीं मौजूद

नई फिल्म पॉलिसी 2021 राज्य को सौंपने के दौरान आयोजित समारोह में फिल्म बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान, फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और दूसरी हस्तियां भी मौजूद थीं.

2/5

नई वेब सिरीज शूट का ऐलान

नई फिल्म पॉलिसी 2021 की लॉन्चिंग के दौरान फिल्म महावीर जैन ने घोषणा की कि उनका अगला प्रजेक्ट वे जम्मू-कश्मीर में शूट करेंगे. उनका अगला प्रोजेक्ट एक वेब सिरीज बताई जी रही है. इस वेब सिरीज को राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी बना रहे हैं.

3/5

सिंगल विंडो मिलेगा क्लीयरेंस

फिल्म जगत को जम्मू-कश्मीर की ओर फिर से आकर्षित करने के यहां शूटिंग शुरू करने के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस से इजाजत दे दी जाएगी. इसके लिए बाकायदा एक सिंगल विंडो पोर्टल होगा. इस पोर्टल में फिल्म एजेंसी को शूटिंग के लिए परमिशन मिलेगी.

4/5

दो नोडल अधिकारी की निगरानी होगी

फिल्म की शूटिंग बिना रुकावट और डर के पूरी हो सके इसके लिए दो नोडल अधिकारियों को रखा जाएगा. जो ये देखेंगे कि फिल्म शूटिंग के दौरान क्रू को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

5/5

तैयार इक्विप्मेंट से लेकर वित्तीय प्रोत्साहन तक मिलेगा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर के बताया कि नई फिल्म पॉलिसी के तहत फिल्म एजेंसी को तैयार इक्विप्मेंट, लोकेशन और टैलेंट डायरेक्टरीज़ के अलावा फिल्म निर्माताओं को वित्तीय प्रोत्साहन भी दिया जाएगा.