• होम
  • तस्वीरें
  • IPL Auction: इन खिलाड़ियों का 'नाम बड़े दर्शन छोटे' जैसा है आईपीएल में प्रदर्शन, फ्लॉप होने के बावजूद भी नीलामी में हो सकती है पैसों की बारिश

IPL Auction: इन खिलाड़ियों का 'नाम बड़े दर्शन छोटे' जैसा है आईपीएल में प्रदर्शन, फ्लॉप होने के बावजूद भी नीलामी में हो सकती है पैसों की बारिश

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों का ध्यान कई रिलीज किए गए खिलाड़ियों पर होगी. सभी टीमों ने रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है. हालांकि, लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें अभी तक अपने खिलाड़ियों के नाम शेयर नहीं किए हैं. ऑक्शन से पहले आइए एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालते हैं जिन पर नीलामी में कई टीमें दांव लगाने को बकरार बैठी होगी. 
Updated on: December 21, 2021, 05.09 PM IST
1/5

बेन स्टोक्स

आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बेन स्टोक्स का नाम हमेशा से ही रहा है. फ्रेंचाइजियां इंग्लैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी पर हर सीजन करोड़ों रुपये खर्च करती है. इसके बावजूद स्टोक्स का प्रदर्शन इतने सालों में आईपीएल में औसत दर्जे का ही रहा है. बेन स्टोक्स को आईपीएल नीलामी 2017 में पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.इसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें अच्छी खासी रकम अदा की थी. 

2/5

इयोन मॉर्गन

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत यूएई में हुई. इससे पहले केकेआर सात नंबर पर थी. इस बार कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी कप्तानी से टीम को फाइनल तक पहुंचाने का कारनामा किया. कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन के लिए 2021 का सीजन बेहद खराब रहा था. वह 17 मैचों में महज 133 रन बना सके थे, लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए ऑक्शन में एक बार फिर उन पर अच्छा खासा पैसा खर्च किया जा सकता है. 

3/5

स्टीव स्मिथ 

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे. 2014, 2015, 2019 और 2020 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की कप्तानी करने वाले स्‍टीव स्मिथ को आईपीएल हर सीजन अच्छा खासा पैसा मिलता रहा है. हालांकि, पिछले सीजन दिल्ली की टीम ने उन्हें बेस प्राइज से थोड़ा सा अधिक पैसा देकर खरीदा था. लेकिन वह मौजूदा समय में एशेज में जिस तरीके का प्रदर्शन कर रहे हैं. कहा जा सकता है कि उन पर भी कई फ्रेंचाइजियों की निगाहें होंगी. 

4/5

एरोन फिंच

पिछले सीजन अनसोल्ड रहने वाले एरोन फिंच को इस साल अच्छा खासा पैसा दिया जा सकता है. आईपीएल के 85 मैच में 2005 रन बनाने वाले फिंच बतौर बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में कई फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है, आखिरी बार वह आरसीबी की ओर से आईपीएल में खेलते नजर आए थे. 

5/5

दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक पर भी फ्रेंचाइजियों की नजरे रहेगी. हालांकि, अपनी कप्तानी में वह केकेआर के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सके थे. लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए टीमें इस खिलाड़ी पर जमकर पैसा खर्च कर सकती है.