• होम
  • तस्वीरें
  • IPL 2022 Auction: नीलामी में इन भारतीय खिलाड़ियों का खरीदार मिलना मुश्किल, खत्म हो सकता है IPL करियर

IPL 2022 Auction: नीलामी में इन भारतीय खिलाड़ियों का खरीदार मिलना मुश्किल, खत्म हो सकता है IPL करियर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) जनवरी में हो सकता है. इस ऑक्शन में दुनिया भर के क्रिकेटर हिस्सा लेंगे. वहीं इस बार कुछ ऐसे भारतीय नाम भी इस नीलामी में हिस्सा लेंगे जिनका बिकना काफी मुश्किल लग रहा है. इसकी वजह इन खिलाड़ियों का लंबे समय से क्रिकेट से दूर होने के साथ-साथ इनकी बढ़ती उम्र भी हो सकती है. आइए एक नजर डालें उन भारतीय खिलाड़ियों पर जिन पर इस साल शायद ही कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी दांव लगाने की कोशिश करेगी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Updated on: December 10, 2021, 06.49 PM IST
1/5

हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. इस दौरान हरभजन सिर्फ 3 मैच खेल पाए थे. जिसमें उन्होंने 9 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए थे. भज्जी की उम्र पहले ही 40 के पार हो चुकी है और उनकी गेंदबाजी में भी पहले जैसी धार नहीं रही. ऐसे में शायद ही कोई फ्रेंचाइजी इस स्पिनर को खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखाएगी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

2/5

अजिंक्य रहाणे

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के लिए आईपीएल खेल चुके अजिंक्य रहाणे का बिकना भी मुश्किल लग रहा है. पिछले सीजन भले ही वह दिल्ली की टीम का हिस्सा रहे हों, लेकिन उन्हें खेलने का अवसर बहुत कम ही मिला था. इस दौरान भी जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो फ्लॉप ही रहे. रहाणे का मौजूदा फॉर्म भी खराब है, वह लंबे समय से टेस्ट में रन नहीं बना सके हैं यही वजह रही कि उनसे भारतीय टीम की उपकप्तानी भी छीन ली गई है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

3/5

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. साल 2014 के बाद पुजारा आईपीएल खेलने मैदान में नहीं उतरे हैं, ऐसे में उन पर शायद ही कोई टीम दांव लगाना सही समझेगी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

4/5

केदार जाधव

कभी भारतीय टीम के ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले केदार जाधव पिछले सीजन हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें कम ही मुकाबले खेलने को मिले थे. जाधव लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनका बिकना काफी मुश्किल होगा. आईपीएल 2021 के 6 मैचों में जाधव सिर्फ 55 रन बना सके. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

5/5

विजय शंकर

आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने विजय शंकर को तीन करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन विजय शंकर लगातार फ्लॉप रहे हैं. अगर आईपीएल 2022 के ऑक्शन में विजय शंकर अनसोल्ड रह जाएं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)