• होम
  • तस्वीरें
  • IPL Auction 2022: इन भारतीय खिलाड़ियों पर ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

IPL Auction 2022: इन भारतीय खिलाड़ियों पर ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2020 Mega Auction) में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. जनवरी के पहले हफ्ते में इस बड़े नीलामी का आयोजन किया जा सकता है. आईपीएल की सभी 10 टीमें इस ऑक्शन में भाग लेकर मजबूत खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी. इस साल कई भारतीय खिलाड़ी में इस ऑक्शन का हिस्सा होंगे जिन पर हर फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी. आइए एक नजर डालते हैं उन भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्हें इस ऑक्शन में करोड़ों रुपये मिल सकते हैं.... (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Updated on: December 07, 2021, 08.55 PM IST
1/7

केएल राहुल

पंजाब किंग्‍स ने कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. ऐसी खबरें आ रही थी कि लखनऊ की टीम केएल राहुल को अपना कप्तान बनाना चाहती है और लगातार उनसे संपर्क में है.  आईपीएल 2022 (IPL 2022 Mega Auction) में अहमदाबाद और लखनऊ दो नई टीमें भी डेब्‍यू करने वाली है. दोनों ही टीमों को अपनी-अपनी टीमों के लिए एक कप्तान की तलाश है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

2/7

श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को दिल्ली की टीम ने रिलीज कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब अय्यर पर मुंबई इंडियंस की नजर है. मुंबई इंडियंस श्रेयस अय्यर को किसी भी कीमत पर अपने साथ जोड़ना चाहती है. अय्यर मुंबई के ही रहने वाले हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को पाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है.  (फोटो सोर्स- ट्विटर)

3/7

शिखर धवन

टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा थे. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए उन्होंने सीजन में सबसे अधिक रन भी बनाए थे. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. धवन हैदराबाद टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं, ऐसे में शिखर धवन को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच जंग देखने को मिल सकती है.  (फोटो सोर्स- ट्विटर)

4/7

हार्दिक पंड्या

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अपनी दमदार बल्लेबाजी से कई मुकाबले जिताने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर भी कई फ्रेंचाइजियों की नजरें रहेंगी. साल 2105 से हार्दिक मुंबई के लिए आईपीएल खेल रहे हैं. लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है.  (फोटो सोर्स- ट्विटर)

5/7

युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को रिटेन नहीं किया है. आरसीबी ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़) को रिटेन किया. ऐसे में चहल पर कई टीमों की नजरें होंगी.  (फोटो सोर्स- ट्विटर)

6/7

राहुल चहर

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाले राहुल चाहर (Rahul Chahar) पर भी कई फ्रेंचाइजियों की नजरें होंगी. राहुल पिछले दो सीजन से कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं.  (फोटो सोर्स- ट्विटर)

7/7

दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) को भी इस नीलामी में अच्छी खासी रकम मिल सकती है. शुरुआती ओवरों में नई गेंद के साथ चहर विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं.  (फोटो सोर्स- ट्विटर)