• होम
  • तस्वीरें
  • IPL 2021: DHONI ने चलाया बल्ला तो विराट ने मचाया हल्ला, 'माही' का अंदाज देख पत्नी साक्षी की आंखें हुई नम, छलके फैंस के भी आंसू

IPL 2021: DHONI ने चलाया बल्ला तो विराट ने मचाया हल्ला, 'माही' का अंदाज देख पत्नी साक्षी की आंखें हुई नम, छलके फैंस के भी आंसू

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर IPL 2021 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. दिल्ली के खिलाफ धोनी ने सिर्फ 6 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने का काम किया. दिल्ली कैपिटल्स को हराते ही धोनी आईपीएल में 10 फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 9वां फाइनल वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे. जबकि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से स्टीव स्मिथ की कप्तानी में भी धोनी एक मुकाबला खेला था. (फोटो सोर्स- आईपीएल) 
Updated on: October 11, 2021, 03.06 PM IST
1/5

महज छह गेंदों में जड़ दिए 18 रन

173 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई को अंतिम ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर मोइन अली आउट हो गए. अब चेन्नई को पांच गेंदों में 13 रन की आवश्यकता थी. टीम काफी परेशानी में दिखाई पड़ रही थी, तभी धोनी ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. धोनी ने लगातार तीन गेंदों में तीन चौके जड़कर मैच को चेन्नई की झोली में डाल दिया. (फोटो सोर्स- आईपीएल) 

2/5

धोनी की बल्लेबाजी देख भावुक हो गईं साक्षी

लंबे समय बाद धोनी अपने पुराने अंदाज में नजर आए. धोनी का यह अंदाज देख उनके फैंस भी काफी खुश नजर आए. धोनी को बल्‍लेबाजी करता देख साक्षी धोनी भावुक हो गई.वह दर्शकदीर्घा में अपनी बेटी जीवा के साथ इस जीत को एन्जॉय कर रही थीं. धोनी के विनिंग शॉट्स देखने के बाद उनकी आंखे नम हो गई और वह कैमरे से अपने आंसू छिपाती हुई नजर आईं. (फोटो सोर्स- आईपीएल) 

3/5

कोहली ने बताया धोनी को किंग

महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी देख भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बेहद खुश नजर आए. वह अपनी खुशी को रोक नहीं पाए और मैच के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिया. विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा “और अब किंग की वापसी हो गई है. दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर. आज की पारी ने मुझे एक बार फिर कुर्सी से उछलने पर मजबूर कर दिया.”  (फोटो सोर्स- आईपीएल)

4/5

धोनी ने निभाई फिनिशर की भूमिका

धोनी ने फिर फिनिशिर की भूमिका निभाई और अंत में छह गेंदों में एक छक्के और तीन चौकों से नाबाद 18 रन बनाकर दो गेंद रहते जीत सुनिश्चित की. उनसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ (70) और रॉबिन उथप्पा (63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर दूसरे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी निभाई थी. धोनी ने मैच के बाद कहा, 'मेरी पारी महत्वपूर्ण थी. दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. उन्होंने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया इसलिए हम जानते थे कि यह मैच हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला था.' (फोटो सोर्स- आईपीएल)

5/5

धोनी ने जमकर की ऋतुराज की तारीफ

धोनी ने ऋतुराज के बारे में कहा, 'जब मैं और ऋतुराज बात करते हैं तो यह काफी सरल होती है. मैं जानता चाहता हूं कि वह क्या सोच रहा है. यह देखकर अच्छा लगता है कि उसने काफी सुधार किया है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहता है.' चेन्नई का अब फाइनल में 15 तारीख को दूसरे क्वालीफायर से सामना होना है. इस जीत के बाद सीएसके आईपीएल खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. (फोटो सोर्स- आईपीएल)