• होम
  • तस्वीरें
  • इंडियन नेवी की शान रह चुके INS VIRAAT को ‘भावपूर्ण‘ विदाई, तोड़ने का काम शुरू

इंडियन नेवी की शान रह चुके INS VIRAAT को ‘भावपूर्ण‘ विदाई, तोड़ने का काम शुरू

गुजरात के अलंग में सोमवार यानी 28 सितंबर का दिन बेहद इमोशनल और यादगार रहा. दुनिया में सबसे लंबे समय तक अपनी सेवा देने वाले युद्धपोत आईएनएस विराट (INS Viraat) को तोड़ने का काम यहां शुरू हो गया. इंडियन नेवी ने तीन साल पहले इस युद्धपोत को रिटायर कर दिया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सेंटॉर-कैटेगरी के इस विमानवाहक पोत ने करीब 30 साल तक इंडियन नेवी में अपनी सेवाएं दीं. 
Updated on: September 28, 2020, 09.03 PM IST
1/5

पृथ्वी के 27 चक्कर लगाने के बराबर तय की दूरी

आईएनएस विराट के नाम सबसे ज्यादा सर्विस देने वाले युद्धपोत का गिनीज बुक में रिकॉर्ड है. आईएनएस विराट को गुजरात के अलंग में तोड़ा जाएगा, जो दुनिया के सबसे बड़े जहाज निपटान कारखानों में से एक है. पोत परिवहन मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस ऐतिहासिक युद्धपोत ने 11 लाख किलोमीटर का सफर तय किया है. यह पृथ्वी के 27 चक्कर लगाने के बराबर है. (पीटीआई)

2/5

म्यूजियम बनाने की हुई थी कोशिश

पोत परिवहन मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोचीन शिपयार्ड एक और विशाल युद्धपोत बना रहा है. उन्होंने कहा कि आईएनएस विराट को म्यूजियम में बदलने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन हम इस योजना को अमलीजामा नहीं पहना सके. एक विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था यह एक दशक से ज्यादा नहीं टिक सकता. (पीटीआई)

3/5

आईएनएस विराट को 1959 में ब्रिटिश नौसेना शामिल हुआ था

आईएनएस विराट को 1959 में ब्रिटिश नौसेना में शामिल किया गया था. तब इसका नाम एचएमएस हर्मिस था. 1984 में इसे रिटायर कर दिया गया. बाद में इसे भारत को बेचा गया. भारतीय नौसेना में इसे 12 मई, 1987 में शामिल किया गया. (पीटीआई)

4/5

निभाई बड़ी भूमिका

आईएनएस विराट कई स्पेशल अभियानों में शामिल रहा. इनमें ‘ऑपरेशन ज्यूपिटर’ और 1989 में श्रीलंका में शांति बरकरार रखने का अभियान शामिल है. साथ ही 2001 में भारतीय संसद पर हमले के बाद यह ‘ऑपरेशन पराक्रम’ में भी शामिल रहा. (आईएएनएस)

5/5

आईएनएस विराट को 2012 में ही होना था रिटायर

अधिकारियों ने बताया कि इस जहाज को 2012 में रिटायर किया जाना था, लेकिन आईएनएस विक्रमादित्य के आने में देरी के चलते इसे टालना पड़ा. आईएनएस विक्रमादित्य को 2014 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. आईएनएस विराट को 6 मार्च, 2017 को रिटायर किया गया. (पीटीआई)