• होम
  • तस्वीरें
  • नहीं देखी होगी टाटा और नारायणमूर्ति की यह भावुक कर देने वाली अनूठी तस्‍वीर

नहीं देखी होगी टाटा और नारायणमूर्ति की यह भावुक कर देने वाली अनूठी तस्‍वीर

टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) और इंफोसिस (Infosys) के कोफाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की तस्‍वीर Social Media पर वायरल हो रही है. तस्‍वीर भावुक करने वाली है. मौका था मुंबई में टाईकॉन (TiECon) 2020 प्रोग्राम का. इसमें रतन टाटा को लाइफ टाइम अचिवमेंट (Life Time Achievement) अवार्ड मिला.
Updated on: January 29, 2020, 01.29 PM IST
1/7

इंफोसिस

अवार्ड देने वाले और कोई नहीं बल्कि इंफोसिस के कोफाउंडर नारायण मूर्ति थे. उस दौरान उन्‍होंने रतन टाटा के पैर छूए. आपको बता दें कि रतन टाटा 82 साल के हैं जबकि नारायण मूर्ति की उम्र 73 साल है. 

2/7

लॉस एंजिल्‍स की तस्‍वीर

आपको बता दें कि #throwbackthursday के साथ इस फोटो को शेयर करते समय रतन टाटा ने लिखा कि ये तस्वीर और वक्त लॉस एंजिल्स की है और भारत लौटने से कुछ समय पहले की है.

3/7

थ्रोबैक थर्सडे

उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि वो इस फोटो को बुधवार को शेयर करना चाहते थे लेकिन किसी ने मुझे थ्रोबैक थर्सडे के बारे में बताया. इस फोटो के वक्त रतन टाटा महज 25 साल के थे औऱ पढ़ाई के लिए लॉस एंजलिस में थे.

4/7

1937 में जन्‍म

रतन टाटा का जन्म सूरत में 28 दिसंबर 1937 में हुआ. उन्होंने 2013 में कंपनी चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर रिटायरमेंट की घोषणा की थी.

5/7

नुस्‍ली वाडिया

कुछ दिन पहले उद्योगपति नुस्ली वाडिया (Nusli Wadia) ने रतन टाटा (Ratan Tata) और टाटा समूह (Tata Group) के खिलाफ दर्ज मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया था. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में टाटा समूह की ओर से कहा गया कि 2016 में वाडिया को कुछ कंपनियों के बोर्ड से हटाने के पीछे मंशा उनकी मानहानि की नहीं थी. इसके बाद वाडिया के वकील ने मुकदमा वापस लेने की बात कही थी.

6/7

टाटा संस

2016 में टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स, टीसीएस, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील समेत अन्य कंपनियों के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल थे. टाटा सन्स ने टाटा मोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा केमिकल्स समेत टाटा समूह की फर्मों में स्वतंत्र निदेशक वाडिया पर अपने हित साधने का आरोप लगाते हुए उन्हें निदेशक मंडल से हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया था.

7/7

2 लाख से ज्यादा लाइक

हमारी सहयोगी साइट जी न्‍यूज के मुताबिक इस फोटो के अपलोड होने के बाद मात्र कुछ ही समय में इस फोटो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. एक दिन में Tata की इस फोटो को 3,75,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था. इससे पहले रतन टाटा ने अपने पालतू कुत्ते 'गोवा' की फोटो सोशल मीडिया में शेयर की थी. इस फोटो को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. पोस्ट में टाटा ने लिखा था कि उनको कुत्तों से बेहद प्यार है.