• होम
  • तस्वीरें
  • फाइटर जेट राफेल ने भारत के लिए भरी उड़ान, फ्रांस ने भेजी 5 लड़ाकू विमानों की पहली खेप

फाइटर जेट राफेल ने भारत के लिए भरी उड़ान, फ्रांस ने भेजी 5 लड़ाकू विमानों की पहली खेप

भारत की सैन्य ताकत में और इजाफा होने जा रहा है. सैकड़ों किलोमीटर दूर से दुश्मन पर अचूक वार करने वाला राफेल विमान (Rafale fighter) भारत के बेड़े में शामिल होने जा रहा है. राफेल के 5 विमानों की पहली खेप ने फ्रांस से उड़ान भर दी है. (Photo-ANI)
Updated on: July 27, 2020, 01.39 PM IST
1/6

बुधवार को अंबाला पहुंचेंगे

राफेल 10 घंटे की दूरी तय करने के बाद सयुंक्त अरब अमीरात स्थित फ्रांस के एयरबेस अल धफरा पर उतरेंगे. अगले दिन ये विमान अम्बाला के लिए उड़ान भरेंगे. बुधवार, 29 जुलाई को ये विमान अंबाला लैंड करेंगे. राफेल विमानों को अगस्त में वायुसेना में शामिल किया जाएगा. (Photo- ANI)

2/6

36 विमानों की खरीद

ये पांच विमान भारत और फ्रांस के बीच हुई 36 विमानों के समझौते की पहली खेप है. पहली खेप में 10 विमान आने थे, लेकिन अभी केवल 5 ही विमान तैयार हुए हैं. इन विमानों को भारतीय पायलट ही उड़ाकर ला रहे हैं.  (Photo- ANI)

3/6

पायलटों की फ्रांस में ट्रेनिंग

भारतीय वायुसेना के 12 लड़ाकू पायलटों ने फ्रांस में राफेल लड़ाकू जेट पर अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है. बाकी की ट्रेनिंग जारी है. कुल 36 पायलटों को राफेल लड़ाकू जेट पर ट्रेंड किया जाना है. (Photo- ANI)

4/6

बहुत शक्तिशाली हैं ये विमान

राफेल विमान अपने साथ कई शक्तिशाली हथियारों को ले जाने में सक्षम हैं. राफेल विमान हवा से हवा में मार करने वाली मीटोर मिसाइल से लैस होगा जिसकी मारक क्षमता 150 किलोमीटर है. चीन और पाकिस्तान के पास यह क्षमता नहीं है. राफेल विमानों के आने के बाद वायुसेना की लड़ाकू क्षमताओं में और इजाफा होगा. (Photo- ANI)

5/6

भारत और फ्रांस के बीच समझौता

बता दें कि दो जून को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी के बावजूद भारत को राफेल विमान की डिलीवरी की जाएगी. (File Photo- ANI)

6/6

58 हजार करोड़ का सौदा

भारत ने लगभग 58 हजार करोड़ रुपये में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. (File Photo- ANI)