• होम
  • तस्वीरें
  • Independence Day 2022: तिरंगे के रंग में सज गईं देश की ये खास बिल्डिंग्स-स्मारक, रात में खूबसूरती है देखने लायक

Independence Day 2022: तिरंगे के रंग में सज गईं देश की ये खास बिल्डिंग्स-स्मारक, रात में खूबसूरती है देखने लायक

Independence Day 2022: देशभर के कई सरकारी या सार्वजनिक भवनों या स्मारकों को शानदार लाइटिंग से सजाया जा रहा है. तिरंगे (Tiranga) की थीम वाली लाइटिंग से रात में इन बिल्डिंग्स की छटा देखते ही बन रही है.
Updated on: August 11, 2022, 11.03 PM IST
1/5

लखनऊ का विधान भवन

यह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का विधान भवन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत इसकी लाइटिंग का उद्घाटन किया. (फोटो - ANI)

2/5

जम्मू मुबारक मंडी का प्रतिष्ठित स्मारक 

यह शानदार तस्वीर जम्मू मुबारक मंडी के प्रतिष्ठित स्मारक  की है जिसे इस अभियान को चिह्नित किया गया है. उपायुक्त जम्मू ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी. (फोटो - ANI)

3/5

नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक भी रोशनी में नहाए

देश की राजधानी दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक को भी तिरंगे की थीम पर लाइट से सजाया गया है. रात में इनकी लाइटिंग देखने लायक है. (फोटो - ANI)

4/5

इंडिया गेट भी तिरंगे के रंग में नहाया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित इंडिया गेट भी तिरंगे की रोशनी से रात में जगमगा उठा. इसके कैम्पस में भी शानदार लाइटिंग की गई है. (फोटो - ANI)

5/5

संसद भवन भी जगमगाया

देश के संसद भवन को भी रोशनी से सजाया गया है. रात में इसकी खूबसूरती देखते बन रही है. (फोटो - ANI)