• होम
  • तस्वीरें
  • घर बैठे अब WhatsApp से भी करिए इंडेन गैस सिलेंडर बुक, जानिये क्या है नंबर

घर बैठे अब WhatsApp से भी करिए इंडेन गैस सिलेंडर बुक, जानिये क्या है नंबर

गैस सिलेंडर बुकिंग (gas cylinder booking) के ऐसे तो कई तरीके हैं, लेकिन अब आप दुनिया के पॉपुलर मैसेंजर ऐप WhatsApp के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं. यह सुविधा इंडेन गैस के कस्टमर्स के लिए शुरू की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इसके लिए व्हाट्सऐप नंबर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी शेयर किया है. इससे पहले तीन तरीके जैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, SMS भेजकर, मोबाइल ऐप आदि के ज़रिये घर बैठे नया गैस सिलेंडर बुक किए जाते रहे हैं.
Updated on: July 26, 2020, 12.44 PM IST
1/5

बुकिंग के लिए यह है WhatsApp नंबर

इंडियन ऑयल ने इंडेन गैस के कस्टमर्स की सुविधा के लिए WhatsApp के जरिए बुकिंग करने के लिए एक नंबर 7588888824 जारी किया है. इसके जरिए अब आप गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. (IOCL twitter pic)

2/5

एजेंसी में मोबाइल नंबर होना चाहिए रजिस्टर्ड

आपका जो मोबाइल नंबर एजेंसी में पहले से रजिस्टर्ड है, उसी नंबर पर आप इस व्हाट्सऐप नंबर के जरिए बुकिंग कर पाएंगे. दूसरे मोबाइल नंबर से आपकी बुकिंग स्वीकार नहीं होगी. (रॉयटर्स)

3/5

SMS से भी कर सकते हैं बुकिंग

अगर आप SMS से गैस सिलेंडर बुक कराना चाहते है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज ब़ॉक्स में जाकर टाइप करें- IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > और अब इसे क्षेत्र के गैस डिस्ट्रीब्यटर के मोबाइल नंबर पर भेज दें. बुकिंग स्वीकार होने के बाद बुकिंग नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है. (जी बिजनेस)

4/5

नंबर डायल कर भी बुकिंग की सुविधा

एजेंसी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी एक नंबर डायल कर इंडेन गैस कंपनी का सिलेंडर बुक किया जा सकता है. इसके लिए शहर के IVR नंबर पर Call करना होगा और कुछ Detail Follow करना होता है, जिससे गैस सिलिंडर घर बैठे ही बुक हो जाती है. (रॉयटर्स)

5/5

ऑनलाइन बुकिंग के मिलते हैं कई फायदे

ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने के कई फायदे मिलते हैं. इससे गैस की कालाबाजारी कम होती है. घर बैठे आपकी बुकिंग पूरी हो जाती है. साथ ही इससे लोगों का समय भी बचता है.  (रॉयटर्स)