• होम
  • तस्वीरें
  • ICSE 10वीं-12वीं स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, बोर्ड ने स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत 

ICSE 10वीं-12वीं स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, बोर्ड ने स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत 

CISCE ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि जिन भी स्टूडेंट्स ने एग्जाम सेंटर बदले जाने की रिक्वेस्ट भेजी थी उनका एग्जाम सेंटर अब आसानी से बदल जाएगा और वह अपने बचे हुए एग्जाम दे पाएंगे.  
Updated on: May 31, 2020, 12.29 PM IST
1/5

अब बदल जाएगा सेंटर 

CISCE ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि जिन भी स्टूडेंट्स ने एग्जाम सेंटर बदले जाने की रिक्वेस्ट भेजी थी उनका एग्जाम सेंटर अब आसानी से बदल जाएगा और वह अपने बचे हुए एग्जाम दे पाएंगे.  

2/5

नोटिफिकेशन में लिखी ये बात

CISCE ने नोटिस में लिखा है कि कई स्कूलों और पैरेंट्स ने बोर्ड के पास एग्जाम सेंटर बदले जाने की रिक्वेस्ट भेजी थी. लॉकडाउन के कारण कई बच्चे उस शहर में नहीं हैं जहां उन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था. इस समय  चल रहे हालात और बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सीआईएससीई ने सेंटर बदलने का विकल्प देने का फैसला किया है. 

3/5

दे पाएंगे बचे हुए एग्जाम 

इसके साथ ही बोर्ड ने कहा है कि स्टूडेंट्स जिस शहर/जिले या फिर राज्य में हैं, वहां के आईसीएसई स्कूल में बचे पेपर्स की परीक्षा दे सकते हैं. अब उनको एग्जाम देने के लिए अपने शहर वापस जाने की जरूरत नहीं हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें रिक्वेस्ट भेजनी होगी. 

4/5

कैसे बदलें पाएंगे एग्जाम सेंटर

जो भी स्टूडेंट्स अपना सेंटर बदलना चाहते हैं उनको उस स्कूल में रिक्वेस्ट/एप्लीकेशन भेजें जहां आपने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था. इस रिक्वेस्ट को आपको 7 जून तक भेजना होगा. इसके अलावा सेंटर बदलने के लिए कोई भी एक्सट्रा फीस देने की जरूरत नहीं है.   

5/5

जल्द जारी होगें दिशानिर्देश

इसके साथ ही बोर्ड ने बताया है कि 1 जुलाई से परीक्षाएं कैसे कराई जाएंगी, इसे लेकर जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे. बोर्ड के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए आप इस लिंक पर https://cisce.org//UploadedFiles/PDF/press%20release%2030%20MAY%202020.pdf क्लिक कर सकते हैं.