• होम
  • तस्वीरें
  • दुश्मनों को चुनौती देने को तैयार है IAF, वायुसेना में 29 जुलाई को शामिल होंगे राफेल विमान

दुश्मनों को चुनौती देने को तैयार है IAF, वायुसेना में 29 जुलाई को शामिल होंगे राफेल विमान

भारतीय वायु सेना (IAF) की ताकत को और बढ़ाने के लिए 5 राफेल विमानों (Rafale fighter jet aircraft) को इसी महीने भारतीय वायु सेना में शामिल किया जाएगा. इन लड़ाकू विमानों का 29, जुलाई को अंबाला के वायु सेना स्टेशन में IAF में शामिल किया जाएगा.
Updated on: July 22, 2020, 10.05 AM IST
1/5

राफेल दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है

राफेल दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है, जो इंडियन एयरफोर्स की पहली पसंद है. इसे हर तरह के मिशन में भेजा जा सकता है  राफेल की मारक क्षमता 3700 किलोमीटर तक है. ये आधुनिक फाइटर प्लेन 4.5 जेनरेशन के ट्विन इंजन से लैस है. 24,500 किलोग्राम तक का भार उठाकर ले जाने के लिए राफेल विमान पूरी तरह से सक्षम है, साथ ही 60 घंटे एक्स्ट्रा उड़ान की भी गारंटी है.

2/5

राफेल में लगी हैं बेहद घातक मिसाइलें

राफेल अत्याधुनिक हथियारों से लैस है, प्लेन में मेटेओर मिसाइल (Meteor missile) भी लगी हुई है जिसकी मारक क्षमता अचूक है. विमान में फ्यूल क्षमता- 17,000 किलोग्राम किलोग्राम है. राफेल हवा से जमीन पर मार वाली स्कैल्प मिसाइल से लैस है जिसकी रेंज 150 किमी की बियोंड विजुअल है. जबकि स्कैल्प मिसाइल की रेंज 300 किलोमीटर है, आपको बता दें कि हथियारों के स्टोरेज के लिए 6 महीने की गारंटी भी है.

3/5

बेहद तेज है ये विमान

राफेल की अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/घंटा है. बताया जा रहा है कि राफेल एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसकी सबसे खास बात ये है कि राफेल 75 फीसदी हमेशा ऑपरेशन के लिए तैयार रहता, ये ऐयरक्राफ्ट परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.

4/5

कई लड़ाइयों में इस्तेमाल हो चुका है ये फाइटर प्लेन

राफेल फाइटर जेट को माली अफगानिस्तान, इराक और लीबिया में इस्तेमाल किया जा चुका है. राफेल फाइटर जेट में भारतीय वायुसेना की मांग के हिसाब से फेरबदल किए गए हैं, ये फेरबदल भारत की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कराए गए हैं.

5/5

इंडियन एयरफोर्स को साल 2022 तक 36 राफेल मिल जाएंगे

इंडियन एयरफोर्स को साल 2022 तक 36 राफेल मिल जाएंगे. इन विमानों का इस्तेमाल चीन की किसी भी हरकत का तुरंत जवाब देने के लिए किया जा सकता है.