• होम
  • तस्वीरें
  • IAF Day 2020: हिंडन एयरबेस पर गरजे राफेल और तेजस, सूर्यकिरण ने दिखाए करतव

IAF Day 2020: हिंडन एयरबेस पर गरजे राफेल और तेजस, सूर्यकिरण ने दिखाए करतव

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का आज 88वां स्थापना दिवस मनाया गया. इंडियन एयरफोर्स की स्थापना 8 अक्टूबर, 1932 में स्थापना हुई थी.  (Image- IAF)
Updated on: October 08, 2020, 02.55 PM IST
1/10

एयरफोर्स डे परेड

एयरफोर्स डे के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन किया गया. और तमाम लड़ाकू विमानों ने हेलीकॉप्टरों ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए. (Image- IAF)

2/10

भारतीय वायु सेना स्थापना दिवस

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने इस मौके पर अपने जावाज अफसरों को उनके अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया. उन्होंने अपने संबोधन में मिलिट्री में सीडीएस की नियुक्ति को एक लैंडमार्क डिसीजन बताया. (Image- IAF)

3/10

वायु सेना का स्थापना दिवस 2020

एयरफोर्स डे के आयोजन की शुरूआत परेड की शुरुआत की गई. सेना की तीनों टुकड़ियों के प्रमुख के अलावा कई वरिष्ठ अफसर भी यहां मौजूद थे. (Image- IAF)

4/10

भारतीय वायु सेना की स्थापना

इस बार के वायुसेना दिवस के आयोजन में कुल 56 एयरक्राफ्ट हिस्सा लिया. इनमें 19 फाइटर, 19 हेलीकॉप्टर, 7 ट्रांसपोर्ट, 9 सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के हॉक और 2 विंटेज शामिल थे. (Image- IAF)

5/10

वायुसेना की परेड में लडाकू विमान

वायुसेना दिवस के आयोजन में भारतीय वायुसेना के भारी परिवहन विमान ग्लोवमास्टर और सुपर हरकुलिस विमान (Super Hercules) भी आसमान गर्जना करते नजर आए.  हिंडन के बाद पानागढ़ देश में दूसरी जगह है जहां सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान का बेस है. (Image- IAF)

6/10

आईएएफ डे परेड 2020

हर बार की तरह सूर्यकिरण टीम ने भी आसमान में अपने करतब दिखाए. इस टीम में कई लड़ाकू विमान आते हैं जो दुश्मन को वक्त रहते ही ध्वस्त कर सकते हैं. (Image- IAF)

7/10

हिंडन एयरबेस में एयरफोर्स डे

8 अक्टूबर, 1932 को आईएएफ जो भारतीय सशस्त्र बलों की वायु शाखा है को रॉयल इंडियन एयर फ़ोर्स के रूप में बनाया गया था. ब्रिटिश शासन से भारत की स्वतंत्रता के बाद आगे लगे जाने वाले उपसर्ग ’रॉयल’ को समाप्त कर दिया गया था. (Image- IAF)

8/10

8 अक्टूबर, 1932 में हुई थी एयरफोर्स की स्थापना

भारतीय वायुसेना को आजादी से पहले रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था. 1950 के बाद इसमें से रॉयल शब्द हटाकर इंडियन एयर फोर्स कर दिया गया. (Image- IAF)

9/10

सबसे पुरानी वायुसेना

 भारतीय सेना दुनिया की सबसे पुरानी वायुसेना की लिस्ट में भी गिनी जाती है. समय बीतने के साथ साथ भारतीय वायुसेना ने अपने आपको को बहुत मजबूत बनाया है. (Image- IAF)

10/10

एयरफोर्स डे परेड 2020

इस बार समारोह में सभी फाइटर विमान 5-5 की फॉर्मेशन में उड़ान भरते नजर आए. जबकि अभी तक ये 3-3 विमानों की फॉर्मेशन में ही उड़ते थे. (Image- IAF)