• होम
  • तस्वीरें
  • इस बार और रौशन होगी UP के लोगों की दिवाली, CM योगी ने दिया बड़ा गिफ्ट

इस बार और रौशन होगी UP के लोगों की दिवाली, CM योगी ने दिया बड़ा गिफ्ट

Electricity Tariff : बिजली ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है. उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए नियामक आयोग (State Regulatory Commission) ने 2020-21 के लिए बिजली दरें (Electricity Tariff) नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (UPPC) के स्लैब में बदलाव के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है.
Updated on: November 12, 2020, 11.55 AM IST
1/6

उत्‍तर प्रदेश में नया बिजली किराया

आयोग के इस फैसले से बिजली दरों में कोई भी बदलाव नहीं होगा. नियामक आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह, सदस्य केके शर्मा और वीके श्रीवास्तव ने नए टैरिफ ऑर्डर के आदेश जारी कर दिए. नए टैरिफ ऑर्डर में उपभोक्ताओं को कुछ राहत भी दी है. नया टैरिफ दीपावली के बाद लागू होगा.

2/6

BPL परिवारों को बेनिफिट

दरअसल, पावर कॉरपोरेशन ने स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव दिया था. इसमें बिजली दरों के 80 स्लैब को 50 करने का प्रस्ताव था. BPL को छोड़ शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 3 स्लैब बनाने का प्रस्ताव था. कमर्शियल, छोटे और मझोले उद्योग के लिए 2 स्लैब प्रस्तावित थे. आयोग ने आदेश में स्मार्ट मीटर पर आने वाले सभी खर्च को उपभोक्ताओं पर नहीं डाले जाने का आदेश दिया है.

3/6

बिजली बिल के चार्ज में राहत

उपभोक्ता परिषद की मांग को मानते हुए स्मार्ट मीटर में 5 किलोवाट तक रीकनेक्शन और डिस्कनेक्शन चार्ज (RCDC) को 50 प्रति जाब और 5 किलोवाट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं के लिए आरसीडीसी चार्ज 100 प्रति जाब कर दिया गया है. अब तक बिजली कम्पनियां 600 रुपये आरसी, डीसी फीस वसूलती थीं. वहीं प्रीपेड उपभोक्तओं से अब आरसीडीसी फीस नहीं वसूली जाएगी.

4/6

प्रीपेड मीटर में बदलें अपना पोस्‍टपेड मीटर

इससे पहले केंद्र सरकार के बिजली मंत्रालय के अधीन PSU EESL ने कहा था कि अगर ग्राहक अपने मीटर को Prepaid में करना चाहते हैं तो उन्‍हें EESL के दफ्तर में संपर्क करना होगा. स्‍मार्ट मीटर को prepaid में कन्‍वर्ट करने के लिए एक रिमोट बटन की जरूरत होती है. इससे यह फौरन ही उसमें कन्‍वर्ट हो जाता है.

5/6

प्रीपेड मीटर को ऐसे करें रीचार्ज

बता दें कि prepaid meter का फायदा यह है कि ग्राहक जितना रीचार्ज कराएगा, वह उतनी ही बिजली खर्च सकेगा. रीचार्ज के हिसाब से 24 घंटे बिजली मिलेगी.

6/6

प्रीपेड मीटर में ऐसे लेते हैं रीडिंग

Prepaid Smart Meter में एक ऐसी डिवाइस लगी होती है, जो मोबाइल टावर्स से बिजली कंपनियों में लगने वाले रिसीवर तक सिग्नल पहुंचाता है. इससे बिजली कंपनियों के दफ्तरों से मीटर की रीडिंग की निगरानी संभव हो जाती है.