• होम
  • तस्वीरें
  • Fake Gold Check: घर बैठे इन आसान तरीकों से चेक करें कि धनतेरस पर खरीदा गया आपका सोना नकली तो नहीं

Fake Gold Check: घर बैठे इन आसान तरीकों से चेक करें कि धनतेरस पर खरीदा गया आपका सोना नकली तो नहीं

धनतेरस पर सोना खरीदना हमेशा से शुभ माना जाता है. लेकिन जो सोना आप खरीद रहे हैं, क्या वो असली सोना है? कुछ तरीके ऐसे हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे अपनी ज्वैलरी की भी जांच कर सकते हैं. जानिए क्या हैं वो तरीके? जिनके जरिए आप असली और नकली सोने के बीच अंतर जान सकते हैं.
Written By: zeebiz
Updated on: November 02, 2021, 11.39 AM IST
1/5

सोने पर हॉलमार्क का निशान

ज्वैलरी खरीदने से पहले हमें हॉलमार्क जरूर देखना चाहिए. ये हॉलमार्क किसी भी ज्वैलरी की गुणवत्ता पर मुहर होता है. BIS संस्था के जरिए ये हॉलमार्क जारी किया जाता है. सरकार ने अब आभूषणों पर हॉलमार्क लगाना भी जरूरी कर दिया है. 

2/5

पानी से चेक करें सोना

सोने की जांच करने का एक आसान तरीका उसे पानी में डुबोकर चेक करने का भी है. असली सोना पानी में पूरी तरह डूब जाता है, जबकि नकली सोना थोड़ी देर तैरता है.

3/5

वेनेगर से गोल्ड चेक

आप घर में मौजूद सिरके यानि वेनेगर से भी सोने की जांच कर सकते हैं. अगर सिरका डालने से सोने का रंग नहीं बदलता है, तो वो असली है. अगर रंग में थोड़ा सा बदलाव भी होता है तो सोने में मिलावट है.

4/5

चुंबक से सोने की जांच

आप चुंबक के जरिए भी सोने की जांच कर सकते हैं. सोना चुंबक की तरफ आकर्षित नहीं होता है. लेकिन अगर आपकी ज्वैलरी चुंबक की तरफ आकर्षित हो रही है तो इसका मतलब उसमें दूसरे धातुओं की मिलावट भी है.

5/5

नाइट्रिक एसिड से जांच

नाइट्रिक एसिड के जरिए भी आप अपने सोने की जांच कर सकते हैं. ज्वैलरी पर एसिड डालें नहीं बस पहले उसे कोने से पिन से थोड़ा सा घिसें और नाइट्रिक एसिड की बूंद डालें. नकली सोना एसिड के संपर्क में आने से हरा हो जाएगा.