• होम
  • तस्वीरें
  • राशनकार्ड नहीं है तो उठाना पड़ सकता है यह नुकसान, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

राशनकार्ड नहीं है तो उठाना पड़ सकता है यह नुकसान, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

How to apply for Ration Card: केंद्र सरकार ने 1 जून से देशभर में वन नेशन वन कार्ड (One Nation One Card) की व्यवस्था को लागू कर दिया है. इस योजना के बाद से आपको राशन मिलना काफी आसान हो जाएगा.
Updated on: July 04, 2020, 10.11 AM IST
1/5

5 महीने तक मुफ्त मिलेगा राशन

बता दें कोरोना काल में सरकार ने मुफ्त अनाज वितरण की स्कीम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. यानी अब गरीब जनता को नवंबर तक मुफ्त राशन दिया जाएगा. इस योजना का फायदा देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को होगा. इस योजना के तहत सरकार अगले 5 महीने तक 5 किलो अनाज और 1 किलो चना मुफ्त देगी. तो अगर आप भी इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो जल्द राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर दें. 

2/5

कौन कर सकता है आवेदन

राशन कार्ड के लिए कोई भी भारतीय नागरिक जो कि 18 साल से अधिक उम्र का है वो आवेदन कर सकता है. आइए आपको बताते हैं कि राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या शर्तें हैं- 

3/5

किस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन-

आपको सबसे पहले अपने संबधित राज्य की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा. राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट दिया जा सकता है. अगर ये कार्ड नहीं है तो सरकार के द्वारा जारी किया गया कोई आई कार्ड, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा सकता है.आपको राशन कार्ड का आवेदन करने के साथ ही पांच से 45 रुपए फीस देनी होगी. 

4/5

देनी होगी पूरी जानकारी

इसके अलावा एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है. अधिकारी फॉर्म में भरी जानकारियों की जांच कर पुष्टि करता है. यह जांच आवेदन करने के 30 दिन के अंदर पूरी हो जाती है. जांच सही पाए जाने पर 30 दिन के भीतर राशन कार्ड जारी हो जाता है. इसके अलावा आवेदनकर्ता चाहे तो राशन कार्ड के​ लिए कॉमन सर्विस सेंटर में भी अप्लाई कर सकते है.   

5/5

ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों आवेदन

आप जिस राज्य से हैं वहां की सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अलग वेबसाइट तैयार की है. इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. बता दें इस समय देश में दो कैटेगिरी के राशन कार्ड होते हैं. एक बीपीएल कैटेगिरी और दूसरा बिना बीपीएल कैटेगिरी का. आय के हिसाब से आप यह चुन सकते हैं कि कौन सा राशन कार्ड के लिए आपको आवेदन करना है.