• होम
  • तस्वीरें
  • राशन कार्ड नहीं है तो क्‍या करें? इस राज्‍य में नए कार्ड बनवा सकेंगे लोग

राशन कार्ड नहीं है तो क्‍या करें? इस राज्‍य में नए कार्ड बनवा सकेंगे लोग

उत्‍तर प्रदेश में जिनके पास राशन कार्ड (Ration card) नहीं है, उनका कार्ड बनाया जाएगा. यह काम 2 महीने में पूरा होगा. यूपी सरकार ने बाहर से आने वाले श्रमिकों को अनाज देने के लिए यह फैसला किया है. अगर आप भी राशन कार्ड बनवाना या उसमें कोई नया अपडेट कराना चाहते हैं तो यह प्रोसेस काफी आसान है.
Updated on: June 04, 2020, 02.12 PM IST
1/5

कैसे बनवाएं राशन कार्ड

राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको जन सुविधा केन्द्र पर जाना होगा. यहां आप नए राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरकर अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है. जन सुविधा केन्द्र सारी डिटेल्स ऑनलाइन भर देते हैं और बदले में आवेदनकर्ता को एक स्लिप देते हैं. वह स्लिप आवेदनकर्ता को तहसील में मौजूद Food supply officer को देनी होती है. इसमें कुछ फीस भी चार्ज होती है.

2/5

यहां मिलेगा फॉर्म

राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म https://fcs.up.gov.in/Important/formdownload.aspx# पर मिलेगा. इस फॉर्म को भरकर भी Food supply विभाग में दिया जा सकता है.

3/5

आगे की कार्रवाई

फॉर्म भरने के बाद उसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है. उसमें दी गई जानकारी का मिलान होता है. सही निकलने के बाद अफसर राशन कार्ड जारी कर देते हैं. इसमें 1 महीने का टाइम लगता है.

4/5

लॉकडाउन

लॉकडाउन में आम जनता को खानेपीने के सामान के लिए परेशान न हो पड़े इसके लिए सरकार सभी जगह राशन पहुंचा रही है. इस संकट में गरीबों का ध्यान रखते हुए सरकार ने अगले तीन महीनों के लिए हर घर के प्रति व्यक्ति को 5 किलो अनाज और 1 किलो दाल मुहैया कराने का ऐलान किया.

5/5

वन नेशन वन कार्ड

वन नेशन वन कार्ड योजना (One Nation One Card Scheme) रखने वाली जनता को पुराने कार्ड से ही राशन मिल जाएगा. इससे पहले भी सरकार ये साफ तौर पर कह चुकी है कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद भी पुराना राशन कार्ड चलता रहेगा.