• होम
  • तस्वीरें
  • Haridwar Kumbh 2021 news: कुंभ नहाने जाना है तो जरूर जान लीजिए रेलवे की ये एडवाइजरी, नहीं तो होगी मुश्किल 

Haridwar Kumbh 2021 news: कुंभ नहाने जाना है तो जरूर जान लीजिए रेलवे की ये एडवाइजरी, नहीं तो होगी मुश्किल 

अगर आप कुंभ मेले में (Kumbh Mela) गंगा स्नान के लिए जानी की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए रेलवे की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है.  रेलवे की ओर से कहा गया है कि महाकुंभ हरिद्वार-21 में आने वाले श्रद्धालु राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करें.
Updated on: April 05, 2021, 10.22 AM IST
1/6

Kumbh Mela के लिए रेलवे ने किए कई इंतजाम

कुंभ स्नान में आने वाले लाखों लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए  रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर लोगों को रुकने के लिए टैंट लगाए हैं. वहीं यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके इसके लिए भी कई तरह की व्यवस्था की गई है.प्लेटफॉर्म पर जाने और स्टेशन से बाहर निकलने के लिए अलग अलग रास्ते बनाए गए हैं. 

2/6

Uttarakhand के मुख्यमंत्री ने कही ये बात 

उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने हाल ही में कहा है कि केंद्र द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अलावा यहां आने वाले पर श्रद्धालुओं के लिए कोई और प्रतिबंध नहीं होगा. इस वर्ष कुंभ मेले का आयोजन 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है. तीन शाही स्नान अप्रैल में किए जाएंगे. 12 और 14 अप्रैल को सभी 13 अखाड़े पवित्र डुबकी लगाएंगे, जबकि 27 अप्रैल को बैरागी अखाड़ा पवित्र डुबकी लगाएगा. (शाही स्नान) 27 अप्रैल 2021

3/6

थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 100 टीमों का गठन

स्वास्थ्य व्यवस्था के अनुसार, थर्मल स्क्रीनिंग (thermal screening) के लिए 100 टीमों का गठन किया गया है, जबकि कोविड-19 (COVID-19) परीक्षण करने वाली टीमों की संख्या 40 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है और एंबुलेंस (ambulances) की संख्या को भी 32 से बढ़ाकर 54 कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से 100 डॉक्टरों और 148 पैरा मेडिकल कर्मचारियों की टीम हरिद्वार (Haridwar) पहुंच गई है. टेंट और शौचालय बनाये जायेंगे और सभी महामण्डलेश्वरों को आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी.

4/6

कुंभ के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य

इससे पहले, उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand government) ने कुंभ में भाग लेने के लिए आने वाले संतों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया था. श्रद्धालुओं को कुंभ में भाग लेने से 72 घंटे पहले अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा. उन्हें केवल तभी अनुमति दी जाएगी जब उनका परीक्षण नेगेटिव हो. उत्तराखंड सरकार ने आश्रमों, धर्मशालाओं (dharamshalas), घाटों, होटल, रेस्तरां, गेस्ट हाउस (guest houses), सार्वजनिक वाहन, पार्किंग एरिया (parking lots), रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, दुकानों, आदि के लिए एसओपी (SOPs for ashrams) जारी किए हैं.

5/6

Kumbh Mela इस बार सिर्फ 28 दिन का होगा

Haridwar Kumbh 2021: कोरोना महामारी के मद्देनजर हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेला (Kumbh Mela 2021) इस बार सिर्फ 28 दिन का होगा. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने साधु-संतों से चर्चा के बाद यह फैसला किया है. कुंभ मेला एक अप्रैल से 28 तक आयोजित किया जाएगा. जल्द ही उत्तराखंड सरकार इसको लेकर अधिसूचना जारी करेगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कहा कि कुंभ मेला 1 से 28 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. पहले हरिद्वार में आयोजित कुंभ चार महीने  का होता रहा है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भी कुंभ मेले के संबंध में SOP यानि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी कर चुका है. कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाई गई इस एसओपी का पालन करना होगा.  

6/6

कुंभ में इन तारीखों पर होगा स्नान

सोमवती अमावस्या (शाही स्नान) 12 अप्रैल 2021 बैसाखी (शाही स्नान) 14 अप्रैल 2021 राम नवमी (स्नान) 21 अप्रैल 2021