• होम
  • तस्वीरें
  • रतन टाटा का आज है Happy Birthday, यहां देखें उनकी खास तस्वीरें और जानें कुछ रोचक बातें

रतन टाटा का आज है Happy Birthday, यहां देखें उनकी खास तस्वीरें और जानें कुछ रोचक बातें

रतन टाटा का नाम भारतीयों के जेहन में आते ही बेहद ही खूबसूरत ख्याल पैदा करते हैं. लाखों-करोड़ों भारतीयों के लिए एक गर्व, प्रेरणास्रोत और देश को सॉल्ट से लेकर सॉफ्टवेयर तक उपलब्ध कराने वाले जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा का आज Happy Birthday है. 28 दिसंबर को वह 83 साल के हो चुके हैं. रतन टाटा (Ratan Tata) के लिए कहा जाता है कि कारोबार में मुनाफे से पहले उन्होंने देश को आगे रखा. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में देश-विदेश से रतन टाटा को जन्मदिन की बधाई लगातार मिल रही हैं. यहां हम उनके बारे में कुछ खास बातें जानने की कोशिश करते हैं.
Updated on: December 28, 2020, 03.24 PM IST
1/5

28 दिसंबर 1937 को हुआ था जन्म

रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को सूरत में हुआ था. उनकी माता का नाम नवल टाटा और पिता का नाम सूनी टाटा था. नवल टाटा, टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के दत्तक पोते थे. उन्होंने 25 साल की उम्र में 1962 में टाटा समूह के साथ अपने करियर की शुरुआत की. बाद में वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल चले गए. वह कॉर्नेल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर के पूर्व छात्र भी हैं. (रतन टाटा इंस्टाग्राम अकाउंट/जी बिजनेस)

2/5

1991 में पांचवें चेयरमैन बने

रतन टाटा जेआरडी टाटा के बाद 1991 में टाटा ग्रुप के पांचवें चेयरमैन बने. सॉल्ट-टू-सॉफ्टवेयर कारोबार के चेयरमैन के तौर पर रतन टाटा ने अपने कार्यकाल में टाटा ग्रुप के कारोबार को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कई बड़े काम किए. उन्होंने टाटा टेलीसर्विसेज की शुरुआत की और भारत की पहली डेवलप की गई कार इंडिका कार भी बनाई और बेची. (रतन टाटा इंस्टाग्राम अकाउंट/जी बिजनेस)

3/5

दुनिया में दिलाई पहचान

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को उनके ही कार्यकाल में साल 2004 में पब्लिक किया गया था. उन्होंने 2008 में दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो को भी डिजाइन और लॉन्च किया. रतन टाटा की लीडरशिप में ही टाटा ग्रुप को वर्ल्ड लेवल पर पहचान मिली जब उसने एंग्लो-डच स्टीलमेकर कोरस और ब्रिटिश लक्जरी ब्रांड जगुआर और लैंड रोवर और ब्रिटिश चाय कंपनी टेटली का अधिग्रहण किया. (PTI/Pixabay)

4/5

सफल इन्वेस्टर के तौर पर है पहचान

रतन टाटा एक सफल इन्वेस्टर के रूप में भी जाने जाते हैं. उन्होंने कई स्टार्टअप्स में पैसा लगाया है जो अब यूनिकॉर्न बन गए हैं. रतन टाटा के कैब एग्रीगेटर ओला में निवेश किए जाने के बाद एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2015 में इसके शेयर की कीमतें 15,87,392 रुपये से बढ़कर 29,44,805 रुपये हो गईं. ओला के अलावा, उन्होंने पेटीएम, कारदेखो, क्योरफिट, स्नैपडील जैसे सफल स्टार्टअप में भी निवेश किया है. इसके अलावा अब्राहम, क्लिमासेल, फर्स्टक्र्री, अर्बन लैडर, लेन्सकार्ट और दूसरी कंपनियों में पैसा निवेश किया है. (रतन टाटा इंस्टाग्राम अकाउंट/जी बिजनेस)

5/5

रतन टाटा को मिला था पद्म भूषण 

पूर्व भारतीय राष्ट्रपति के आर नारायणन ने देश के लिए विशिष्ट सेवा के लिए रतन टाटा को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया, तो उन्होंने उत्सुकता से उल्लेख किया था कि वे टाटा के स्कॉलरशिप पर ही यूनिवर्सिटी गए थे. उन्होंने उसी जोश के साथ समाज सेवा का भी काम किया जिसके लिए टाटा ग्रुप जाना जाता है. रतन टाटा की लीडरशिप में ही, टाटा ट्रस्ट ने कई एंगल से बाल कुपोषण की समस्या का सामना किया, मातृ स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया.(रतन टाटा इंस्टाग्राम अकाउंट/जी बिजनेस)