• होम
  • तस्वीरें
  • 1 मार्च से बदल जाएंगी ये सभी चीजें, खर्च करने होंगे ज्यादा पैसा!

1 मार्च से बदल जाएंगी ये सभी चीजें, खर्च करने होंगे ज्यादा पैसा!

1 मार्च से देश में कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. कल के बाद आम जनता को कई चीजों के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. इन नए नियमों का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा.
Updated on: February 29, 2020, 03.32 PM IST
1/5

ब्लॉक हो सकता है खाता

SBI में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. 1 मार्च से खाताधारकों का अकाउंट ब्लॉक हो सकता है. एसबीआई के जिन ग्राहकों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराई है. उन लोगों का खाता ब्लॉक हो गया है. एसबीआई ने खाताधारकों को इससे जुड़ा एसएमएस भी भेजा है. बैंक के मुताबिक कस्टमर्स के लिए केवाईसी पूरा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी. अगर आपने 28 फरवरी तक केवाईसी पूरी नहीं की है तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है.

2/5

2000 का नोट एटीएम से नहीं आएगा बाहर

भारतीय बैंक खाताधारकों के लिए ये एक बड़ा बदलाव है. अब एटीएम से 2000 का नोट बाहर नहीं आएगा. इंडियन बैंक के मुताबिक, 'एटीएम में 2000 के नोट रखने वाले कैसेट बंद किए जाएंगे.' बैंक का कहना है कि ग्राहकों को 2000 का नोट बाजार में चलाने में परेशानी होती थी क्योंकि इसके बदले में खुले पैसे नहीं मिलते थे. 

3/5

लॉटरी पर बदलेगी जीएसटी दर 

इसके अलावा केंद्र सरकार लॉटरी को लेकर भी जीएसटी के नियम में बदलाव करने जा रही है. लॉटरी के ये नए नियम 1 मार्च 2020 से बदल जाएंगे. बता दें नए नियमों के चलते लॉटरी पर 1 मार्च से 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाएगा. बता दें कि दिसंबर 2019 में जीएसटी काउंसिल ने इस फैसले को मंजूरी दी थी. 

4/5

रसोई गैस की कीमतों में होगा बदलाव

ऑयल कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में हर महीने बदलाव करती हैं. हर महीने की 1 तारीख को कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. इस बार फरवरी महीने में ही इंडेन कंपनी ने LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. देश के महानगरों में गैर-सब्सिडी वाले 14 KG के LPG सिलेंडर की कीमतें 144.50 रुपए से बढ़कर 149 रुपए हो गई है.   

5/5

SBI एटीएम से विदड्रॉल का बदलेगा नियम

इसके अलावा एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने का नियम 1 मार्च से बदलने वाला है. इस नियम के बदलने के बाद Debit Card और Credit Card के नियमों में भी कुछ बदलाव होगा. बता दें कि आरबीआई (RBI) की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक, 1 तारीख से भारत में सिर्फ ATM और Pos पर डोमेस्टिक कार्ड के यूज को ही परमिशन दी जाएगी. यानी 1 मार्च से इंटरनेशन ट्रांजेक्शन के लिए आपको अलग से परमिशन लेनी होगी.