• होम
  • तस्वीरें
  • रसोई गैस कंज्यूमर्स को बड़ी राहत, अब कहीं से भी भरवा सकते हैं LPG सिलेंडर

रसोई गैस कंज्यूमर्स को बड़ी राहत, अब कहीं से भी भरवा सकते हैं LPG सिलेंडर

Government LPG portability policy: सरकार ने सदन को बताया कि अब कंज्यूमर्स अपनी पसंद का LPG डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकते हैं.
Updated on: July 26, 2021, 07.39 PM IST
1/5

सभी तक पहुंचे किफायती ऊर्जा

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मिनिस्ट्री में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने सदन में एक सवाल के जवाब में बताया कि सभी तक सस्ती ऊर्जा की पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर काम करते हुए सरकार ने कंज्यूमर्स को अपनी पसंद का डिस्ट्रीब्यूटर चुनने का विकल्प दिया है. (Source: Reuters)

2/5

परफॉरमेंस के आधार पर चुने डिस्ट्रीब्यूटर

जब ग्राहक LPG रीफिल करने के लिए मोबाइल ऐप/कस्मटमर पोर्टल खोलेगा और लॉग-इन करेगा तो उसे डिलीवरी डिस्ट्रीब्यूटर्स की पूरी लिस्ट दिखाई देगी साथ उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर रेटिंग भी होगी. जिससे ग्राहक को अच्छा डिस्ट्रीब्यूटर्स चुनने में मदद मिले. इससे डिस्ट्रीब्यूटर्स पर भी अपनी परफॉर्मेंस सुधारने का दबाव बनेगा. (Source: PTI)

3/5

कंज्यूमर्स को मिलेगी बेहतर सुविधा

ग्राहक इस लिस्ट से किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकता है, जो उसके एरिया में उपलब्ध होगा और LPG रीफिल की डिलीवरी करेगा. इससे न सिर्फ कस्टमर्स को बेहतर सर्विस मिलेगी बल्कि डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच भी ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने की पहल शुरू होगी. इससे उनकी रेटिंग में सुधार होगा. (Source: Reuters)

4/5

सरकार ने जून में चलाया था पायलट प्रोजेक्ट

मंत्री ने बताया कि इस योजना से कंज्यूमर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स दोनों को फायदा होगा. इस योजना के शुआती चरण के रूप में जून 2021 में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसको चंडीगढ़, कोयंबटूर गुड़गांव, पुणे और रांची में लॉन्च किया था. (Source: PTI)

5/5

क्या बुकिंग के दिन ही पहुंचेगा सिलेंडर?

इसके अलावा सरकार से यह भी पूछा गया कि क्या इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) बुकिंग के दिन ही कंज्यूमर्स को सिलेंडर देने की कोई योजना बना रहा है? इस पर सरकार ने बताया कि वर्तमान में उनके पास ऐसी कोई योजना नहीं है. (Source: PTI)