• होम
  • तस्वीरें
  • सरकार सप्ताह में सातों दिन बांटेगी राशन, 50 फीसदी अधिक राशन मुफ्त दिया जाएगा

सरकार सप्ताह में सातों दिन बांटेगी राशन, 50 फीसदी अधिक राशन मुफ्त दिया जाएगा

लॉकडाउन की स्थिति में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने सभी सरकारी राशन दुकारों पर सातों दिन राशन बांटने का ऐलान किया है. सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को अप्रैल 2020 के महीने में 50  प्रतिशत अधिक राशन मुफ्त देने के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति (एफएंडएस) विभाग और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी ) द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा भी की है.
Updated on: March 29, 2020, 01.46 PM IST
1/5

दुकानों पर पहुंचा राशन

सरकार की ओर से 1150 एफपीएस दुकानों पर राशन पहुंचाना शुरू किया जा चुका है. कई दुकानों पर राशन पहुंचाया जा चुका है बची एफपीएस दुकानों पर राशन  29 मार्च 2020 से पहले पहुंच जाएगा. इसके अलावा, जहां राशन पहुंच गया है, वहां राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.  

2/5

डीलर्स को जारी किए गए ये निर्देश

खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री इमरान हुसैन ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को अप्रैल 2020 के महीने में 50  प्रतिशत बढ़ी हुई मात्रा में  मुफ्त राशन प्रदान करने के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति (एफएंडएस) विभाग और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी ) द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. सभी एफपीएस डीलरों से राशन प्राप्त करते समय निर्धारित सामाजिक दूरियों (सोशल डिस्टसिंग) के मानदंडों को बनाए रखने और लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई से बचने के लिए नियमित रूप से शिक्षित करने और मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया गया है.  

3/5

आम लोगों से की गई ये अपील

खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने लाभार्थियों से अपील की कि वे अपने हित में राशन प्राप्त करते समय सरकार के दिशानिर्देशों का निष्ठापूर्वक पालन करें. वे राशन दुकानों पर भीड़ लगाने से बचें, वे फेस मास्क पहनें और एफपीएस डीलरों, राशन कर्मचारियों और दिल्ली सरकार द्वारा विशेष रूप से सुचारू और परेशानी मुक्त राशन वितरण के लिए तैनात सिविल डिफेन्स वालंटियर्स के साथ सहयोग करें. माननीय मंत्री ने लाभार्थियों को आश्वस्त किया कि सभी के लिए राशन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और इसके लिए उन्हें राशन की दुकानों पर अनावश्यक भीड़ लगा कर अवयवस्था पैदा करने की आवश्यकता नहीं है. राशन सातों दिन बिना किसी साप्ताहिक छुट्टी के सभी लाभार्थियों को मिलेगा.  

4/5

सरकार ने लिया ये फैसला

सरकार ने सभी एफपीएस डीलरों और उनके सहायकों को निर्देश दिया कि लाभार्थियों को राशन वितरित करते समय वे फेस मास्क पहने और हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें. दिल्ली सरकार ने पहले ही अप्रैल, 2020 के महीने के लिए मुफ्त राशन (गेहूं और चावल) की आपूर्ति करने का फैसला किया है. अप्रैल 2020 महीने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक राशन लाभार्थियों  को 5 किलोग्राम खाद्यान (4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल) के स्थान पर  7.5 किलोग्राम खाद्यान्न (6 किलोग्राम गेहूं और 1.5 किलोग्राम चावल) प्रदान करने का निर्णय लिया है.  

5/5

2000 से अधिक दुकानों पर मिलेगा राशन

ग़ौरतलब रहे कि दिल्ली सरकार ने अप्रैल 2020 के महीने के लिए एनएफएस राशन लाभार्थियों को अभी तक मिलने वाले खाद्यान में 50% की वृद्धि की है, अतः इस वृद्धि के बाद लाभार्थियों को अब 150 प्रतिशत खाद्यान मिलेगा. अप्रैल, 2020 के महीने के लिए यह बढ़ा हुआ राशन 2000 से अधिक राशन की दुकानों द्वारा सभी लाभार्थियों को निशुल्क वितरित किया जा रहा है.