• होम
  • तस्वीरें
  • सरकार की इस योजना के जरिए सस्ते में मिलेगा गैस सिलेंडर, सीधे खाते में आएंगे पैसे

सरकार की इस योजना के जरिए सस्ते में मिलेगा गैस सिलेंडर, सीधे खाते में आएंगे पैसे

Gas cylinder rate today: पिछले दो महीनों से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. देशभर में जब से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है तब से गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं.
Updated on: July 05, 2020, 08.29 AM IST
1/6

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना

इस योजना की सबसे खास बात ये है कि अगर आप इसका लाभ उठाते हैं, तो पैसे सीधे आपके बैंक खाते में आएंगे. आप डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) योजना के जरिए सस्ते में गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. 

2/6

होना चाहिए आधार

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सिलेंडर की सब्सिडी सीधे आपके खाते में आती है. हां अगर आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके साथ ही आपका Aadhaar एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक भी होना चाहिए.

3/6

क्या होता है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर

केंद्र सरकार कई योजनाओं के तहत सब्सिडी देती है. यह सब्सिडी लाभार्थियों (Beneficiaries) तक या तो उनके खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाता है या फिर उस स्कीम के तहत दिए जाने वाले प्रोडक्ट या सर्विस की कीमत बाजार भाव से कम होती है. इस दूसरे विकल्प के तहत केंद्र सरकार लाभार्थियों के हाथ में पैसे न देकर उनकी तरफ से उस एजेंसी या संस्था को पैसे ट्रांसफर करती है जो प्रोडक्ट या सर्विस इन लाभार्थियों तक कम कीमत में पहुंचा रहे हैं. जब किसी भी योजना के तहत केंद्र सरकार सीधे तौर पर लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर करती है तो उसे ही 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर' कहा जाता है.

4/6

इन पांच तरीकों से करा सकते हैं लिंक

कोई भी ग्राहक ऑफलाइन, ऑनलाइन, SMS, IVRS और कस्टमर केयर के जरिए अपने आधार को एलपीजी कनेक्शन से लिंक करा सकते हैं. 

5/6

ऑनलाइन कराएं लिंक

अपने मोबाइल नंबर को इंडेन गैस कनेक्शन से रजिस्टर कराएं. इसके बाद आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx खुले पेज पर सभी जरूरी जानकारी भरें. इसमें आपको बेनिफिट टाइप में LPG, स्कीम का नाम में IOCL भरना है और अपने इंडेन वितरक का नाम चुनें.  अपनी ग्राहक संख्या लिखें. आधार नंबर डालने से पहले आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखना होगा.  सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके मोबाइल, ईमेल पर एक OTP आएगा.  आपको वन टाइम पासवर्ड डालना होगा.  फिर आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये.  आपकी लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

6/6

कस्टमर केयर में फोन कर गैस-आधार को लिंक करना

इंडेन ग्राहक कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके भी अपने गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करा सकते हैं. इसके लिए गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 2333 555 पर कॉल करना होगा. इसके बाद आप चाहें तो प्रतिनिधि को अपना आधार नंबर बताएं और अपने गैस कनेक्शन से उसे लिंक करा दें.