• होम
  • तस्वीरें
  • गैस कनेक्शन को भी करा सकते हैं पोर्ट, नहीं देना होता है कोई एक्स्ट्रा चार्ज

गैस कनेक्शन को भी करा सकते हैं पोर्ट, नहीं देना होता है कोई एक्स्ट्रा चार्ज

जिस तरह आप किसी कारण से टेलीकॉम कंपनियों को बदल लेते हैं यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी करा लेते हैं, ठीक उसी तरह आप उसी तरह आप अपने इंडेन गैस (IndianOil), भारत पेट्रोलियम कंपनी (Bharat Petroleum) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी (Hindustan Petroleum) के गैस डिस्ट्रीब्यूटर को बदल सकते हैं यानी पोर्ट (port) करा सकते हैं. खराब सर्विस या किसी दूसरी वजहों की वजह से आप यहां तक कि कंपनी भी बदल सकते हैं. इसकी सुविधा मौजूद है. इसके लिए आपको पोर्टेबिलिटी के लिए रजिस्टर करना होता है. आप यह ऑनलाइन भी कर सकते हैं.  (फोटो - रॉयटर्स)
Updated on: January 05, 2020, 04.26 PM IST
1/6

ऐसे कराएं खुद को रजिस्टर

सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट पर विजिट करना होता है और साथ ही आपको अपनी कंपनी यानी जिस कंपनी के आप कस्टमर हैं उसे सलेक्ट करें. अगर आप पहले से यहां रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आप खुद को यहां रजिस्टर करें. (फोटो - रॉयटर्स)

2/6

डिस्ट्रीब्यूटर की परफॉर्मेंस देखें

यहां क्ल्स्टर में उपलब्ध डिस्ट्रीब्यूटर को देखें और रीफिल डिलीवरी परफॉर्मेंस के मामले में उसकी स्टार रेटिंग देखें. यह रेटिंग 5 Star- Excellent, 4 Star- Good, 3 star- Average, 2 Star- below Average और 1 star - Poor के तौर पर दी गई होती है. (फोटो - रॉयटर्स)

3/6

पोर्ट कन्फर्मेशन ईमेल पर मिलता है

अब यहां क्लस्टर से अपनी पसंद के डिस्ट्रीब्यूटर को सलेक्ट करें. इसके बाद कस्टमर को रजिस्ट्रेशन और प्रोसेस के लिए दी गई सलाह का कन्फर्मेशन ईमेल पर मिलता है. (फोटो - रॉयटर्स)

4/6

नए डिस्ट्रीब्यूटर के यहां अप्लाई

अगर आप उसी कंपनी में रहते हुए ट्रांसफर की रिक्वेस्ट कर रहे हैं तो आपको सिर्फ नए डिस्ट्रीब्यूटर के यहां कन्फर्मेशन ईमेल की कॉपी के साथ विजिट करना होता है और अप्लाई करना होता है. (फोटो - रॉयटर्स)

5/6

आपको ये चीजें करनी होती हैं सरेंडर

अगर आप दूसरी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं तो ऐसे आपको सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, रिफंड अमाउंट या ट्रांसफर डॉक्यूमेंट सरेंडर करना होता है और फिर समान डिपॉजिट राशि जमा कर दोबारा कनेक्शन के लिए अप्लाई करना होता है. (फोटो - पीटीआई)

6/6

कोई ट्रासंफर चार्ज या अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं

ध्यान रहें, पोर्टेबिलिटी स्कीम के तहत आपसे किसी भी तरह का ट्रासंफर चार्ज या अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं लिया जाएगा. कनेक्शन ट्रांसफर की ट्रैकिंग इलेक्ट्रॉनिक तरीके से की जाती है. (फोटो - भारत पेट्रोलियम)