• होम
  • तस्वीरें
  • Ganesh Chaturthi 2022: कल की तैयारी आज कर लें पूरी, आ रहे हैं 'Bappa', इस रंग की मूर्ति की करें स्थापना

Ganesh Chaturthi 2022: कल की तैयारी आज कर लें पूरी, आ रहे हैं 'Bappa', इस रंग की मूर्ति की करें स्थापना

देशभर के लोगों में गणेशु चतुर्थी को मनाने के लिए काफी उत्साह दिख रहा है. पूरा देश बप्पा की घर में एंट्री के लिए तैयारियों में जुटा है. इस साल गणेश उत्सव (Ganesh Festival 2022) 31 अगस्त यानी बुधवार को मनाया जा रहा है. इस दिन सभी के घरों में गणपति पधारेंगे. (ganesh chaturthi 2022 date) वहीं गणपति जी का वेलकन पूरे विधि-विधान के साथ होता है, साथ ही उनकी पूजा की जाती है. (Ganesh Murti Vastu Rule) गणपति की घर में स्थापना करने से पहले कुछ बातों की ध्यान रखना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र में गणेश स्थापना और पूजा के कुछ नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.
Updated on: August 30, 2022, 11.24 AM IST
1/5

वास्तु में बताए गए हैं गणेश स्थापना के नियम

शास्त्रों के अनुसार, घर में गणेश स्थापना को लेकर कई नियम बताए गए हैं. इसमें उनके प्रतिमा के स्वरूप से लेकर उनकी डिजाइन, रंग, सूंड का आकार और दिशा के बारे में बताया गया है. गणेश पूजा में इन बातों का ध्यान रखने से घर में सुख समृद्धि के और धन-वैभव की कमी नहीं होती है.  

2/5

गुलाबी रंग: धन प्राप्ति के लिए इस रंग के गणेश जी की करें पूजा

बता दें कि गणेश भगवान को प्रथम पूज्य माना जाता है. किसी भी पूजा-पाठ में सबसे पहले उनकी आराधना होती है. इसके अलावा धन प्राप्ति के लिए भी गणेश जी की पूजा की जाती है. इसलिए आर्थिक वैभव की प्राप्ति के लिए गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है. इसके लिए आप घर में गुलाबी रंग के गणेश जी रख सकते हैं.  

3/5

सफेद गणेश: बेहद पवित्र होता है सफेद रंग

अगर आप घर में सुख-समृद्धि और शांति चाहते हैं, तो उनको अपने घर में सफेद रंग के गणेश जी की स्थापना करनी चाहिए. वास्तु के मुताबिक, सफेद रंग के गणपति बेहद पवित्र माने जाते हैं. ऐसे में घर में सफेद रंग की गणेंश जी की मूर्ति स्थापित करने से शांति बनी रहती है.

4/5

सिंदूरी रंग: संकट हर्ता हैं गणपति

इसके अलावा गणेश जी की पूजा करने से पुराने अटके काम भी पूरे हो जाते हैं. अगर आपका कोई काम अटका हुआ है या कोई अन्य बाधा है, तो घर में सिंदूरी रंग के गणेश जी स्थापित करने चाहिए. घर में सिंदूरी रंग के गणेश जी की रोजाना पूजा करने से आपके सारे संकट दूर हो जाएंगे.  

5/5

लालबागचा राजा का हुआ आगमन

हर साल ही तरह इस बार भी लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja 2022) 12 फीट की विशाल मूर्ति के साथ सिंहासन पर अपनी शाही मुद्रा में बैठे नजर आ रहे हैं. इस साल उनकी थीम अयोध्या राम मंदिर (Ayudhya Ram Mandir) रखी गई है. जाने-माने कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई (Nitin Chandrakant Desai) ने पंडाल की साज-सज्जा को आकार दिया है.