• होम
  • तस्वीरें
  • अपनी जेब में पड़े कार्ड से आप उठा सकते हैं एयरपोर्ट पर फ्री में लाउंज का फायदा, जानें कैसे

अपनी जेब में पड़े कार्ड से आप उठा सकते हैं एयरपोर्ट पर फ्री में लाउंज का फायदा, जानें कैसे

कुछ दिनों पहले दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर भीड़ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. एयरपोर्ट में एंट्री, चेक-इन और कुछ सिक्योरिटी काउंटर्स पर लम्बी वेटिंग के कारण वहां पर भीड़ लगी थी. इस वजह से कई यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. ऐसे में यात्रियों को एयरपोर्ट पर मौजूद लाउंज सुविधा का लाभ उठाना चाहिए. एयरपोर्ट के लाउंज में एंट्री करने के लिए वैसे तो कुछ शुल्क लगता है लेकिन ऐसे कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड आते हैं जिस पर आपको फ्री लाउंज एसेक्स की सुविधा मिलती है. आइये जानते है कौन से हैं ये कार्ड्स.
Updated on: December 16, 2022, 03.33 PM IST
1/6

कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Card)

Cashback SBI Card से आपको भारत में हर तिमाही में 1 बार एयरपोर्ट लाउंज का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलेगा. इसका रिन्यूअल चार्ज 999 रुपए है.

2/6

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card)

Flipkart Axis Bank Credit Card से साल में आप 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का फ्री एक्सेस ले सकते हैं. इस कार्ड का एनुअल चार्ज 500 रुपए है.

3/6

ऐस क्रेडिट कार्ड (ACE Credit Card)

ACE Credit Card से सालाना 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है. इसकी एनुअल फीस 999 रुपए है.

4/6

HDFC बैंक मिलेनिआ डेबिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Debit Card)

Bank Millennia Debit Card के जरिए आप साल में 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज को एक्सेस कर सकते हैं. इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपए है.  

5/6

HDFC बैंक मिलेनिआ क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Credit Card)

HDFC Bank Millennia Credit Card के जरिए साल में 8 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है. एक तिमाही में आप 2 बार फ्री लाउंज एक्सेस ले सकते हैं. ये कार्ड 1000 रुपए के रिन्यूअल चार्ज के साथ आता है.

6/6

ICICI कोरल रुपे क्रेडिट कार्ड (ICICI Coral RuPay Credit Card)

ICICI Coral RuPay Credit Card होल्डर एक तिमाही में एक बार चुनिंदा डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपए हैं.