• होम
  • तस्वीरें
  • मुंबई से Filmcity जाने के जुमले पर योगी से भिड़े उद्धव ठाकरे, बोले-धमकी नहीं चलेगी

मुंबई से Filmcity जाने के जुमले पर योगी से भिड़े उद्धव ठाकरे, बोले-धमकी नहीं चलेगी

CM Yogi Aadityanath आज दिन में मुंबई में थे. वह यहां Uttar Pradesh mein #FilmCity और दूसरे इन्‍वेस्‍टमेंट को न्‍योता देने आए थे. उन्‍होंने इस दौरान कई बॉलीवुड एक्‍टर से बात की. हालांकि इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. मुंबई से Filmcity जाने का जुमला क्‍या उड़ा! महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- कॉम्पटीशन अच्छी बात है, लेकिन किसी की धमकी नहीं चलेगी. जबकि CM योगी ने कहा कि हम कुछ नहीं ले जा रहे, मुंबई फिल्म सिटी यहीं रहेगी, यूपी में वहां के माहौल और जरूरतों के हिसाब से नई फिल्म सिटी बनाई जा रही है.
Updated on: December 02, 2020, 06.47 PM IST
1/5

अच्छा माहौल मिलेगा वहां फिल्में बनेंगी

उन्‍होंने कहा कि हम किसी के निवेश को नहीं झटक रहे. खुली प्रतिस्पर्धा है जहां अच्छा माहौल मिलेगा वहां फिल्में बनेंगी. किसी का पर्स नहीं है फिल्म सिटी जिसे ले जा सकें. जेवर में फिल्‍म सिटी के साथ फिनटेक सिटी, इलेक्ट्रॉनिक सीटी का भी निर्माण होगा. हर व्यक्ति को बड़ी सोच रखनी पड़ेगी.  

2/5

Filmcity ले जाएंगे, मजाक है क्‍या

इससे पहले दिन में शिवसेना सांसद संजय राउत (#sanjayraut) ने कहा कि मुंबई के 5 स्टार कमरे में बैठे हैं, अक्षय कुमार भी बैठे हैं. मुंबई की फिल्म सिटी यहां से ले जाने की कोई बात करता है-मज़ाक है क्या..बहुत पुरानी है. नोएडा में फिल्म सिटी उसका क्या हाल है. फिल्म सिटी देश के कई हिस्सों में है - कर्नाटक बंगाल साउथ में है. क्या योगी जी सभी राज्यों में जाकर बात करने वाले हैं...या सिर्फ उनका मतलब मुंबई से है.  

3/5

डिफेंस सेक्‍टर में निवेश के मौके

इसके साथ ही CM योगी ने डिफेंस सेक्टर में निवेश के लिए महिंद्रा डिफेंस, अडानी, L&T डिफेंस, सीमेंस के साथ चर्चा की. योगी ने बताया कि प्रदेश में 3 लाख करोड़ का निवेश आया है. UP में डिफेंस कॉरिडोर में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं. 2 IIT होने की वजह से टैलेंट भी अच्छा मिलेगा. छोटे उद्योगों को भी भरपूर बढ़ावा दिया जा रहा है.  

4/5

ईज ऑफ डुइंग बिजनेस

सीएम योगी ने कहा कि ईज ऑफ बिजनेस डूइंग की राष्ट्रीय स्तर की हालिया रैंकिंग में उत्तर प्रदेश ने बीते साल के प्रदर्शन से आगे निकलते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. यह रैंकिंग निवेशकों, उद्यमियों और उद्योग जगत के विश्वास का ही प्रमाण है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को साकार करने की धुरी बनेगा.  

5/5

सिंग्‍ल विंडो सिस्‍टम

सिंगल विंडो प्रणाली से हाल के समय में उत्तर प्रदेश में निवेशकों की जरूरतों का हल हो रहा है. योगी ने बताया कि यूपी इन्वेस्टर समिट में उद्योग जगत की ओर से यूपी को अच्‍छी मदद मिली. यह प्रयास सतत जारी रहेगा. अब यूपी में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना हो रही है,जो देश को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में ग्लोबल हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा.