• होम
  • तस्वीरें
  • Father’s Day 2022: सिर्फ गिफ्ट्स और कार्ड्स नहीं, इस फादर्स डे अपने पिता को दें सुरक्षित भविष्य का तोहफा

Father’s Day 2022: सिर्फ गिफ्ट्स और कार्ड्स नहीं, इस फादर्स डे अपने पिता को दें सुरक्षित भविष्य का तोहफा

Father's Day 2022: एक पिता हमेशा अपनी जरूरतों को नजरअंदाज कर अपने परिवार की हर इच्छा पूरी करता है. एक सुरक्षित भविष्य देने के लिए हर काम करता है, इस फादर्स-डे अपने पिता को गिफ्ट्स और कार्ड्स से हट कर एक सुरक्षित भविष्य कर तोहफा दें. आइए जानते हैं ऐसे फाइनेंशियल गिफ्ट्स के बारे में.
Updated on: June 19, 2022, 03.02 PM IST
1/3

हेल्थ इंश्योरेंस

बढ़ती उम्र के साथ बीमारियां भी शरीर को घेरती हैं. कल किसी ने नहीं देखा, हम बेहतर कल की कल्पना कर सकते हैं लेकिन साथ ही बुरे वक्त के लिए पहले से तैयार रहने में ही समझदारी है. ऐसे में आप अपने पिता को हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा दे सकते हैं. आप ऐसे इंश्योरेंस का चुनाव करें जिसमें बढ़ती एज में होने वाली बिमारियों को ऐड किया गया हो. बेहतर policy के चयन के लिए पालिसी डिटेल को ध्यान से जरूर पढ़ें. 

2/3

सुरक्षित रिटायरमेंट

एक सुरक्षित और सिक्योर रिटायरमेंट से बेहतर तोहफा कुछ नहीं हो सकता. अपने पिता के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए निश्चित करें रिटायरमेंट के बाद भी एक सुरक्षित फाइनेंशियल सेविंग. सुरक्षित रिटायरमेंट के लिए आप अपने पिता को बढ़िया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन का सुझाव दे सकते हैं. या फिर आप अपने पिता की तरफ से खुद भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. रिसर्च कर बढ़िया रिटर्न्स देने वाली लॉन्ग टर्म स्कीम में इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. जैसे कि म्यूच्युअल फंड, बॉंड, आदि में निवेश कर सकते हैं.

3/3

डिजिटली एजुकेट करें

हो सकता है कि आपके पिता ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट करने में यकीन रखते हों. लेकिन आप उन्हें आगे आने वाले चेंज और अच्छे रिटर्न देने वाले इन्वेस्टमेंट के बारे में टिप्स दें. साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी देते हुए, साइबर फ्रॉड और डिजिटल क्राइम के लिए भी सतर्क करें. पैसों के लेन-देन को आसान बनाने के लिए डिजिटल तरीकों की जानकारी दें.