• होम
  • तस्वीरें
  • ESIC ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए उठाए ये कदम, आसान होगी कोरोना से लड़ाई

ESIC ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए उठाए ये कदम, आसान होगी कोरोना से लड़ाई

कोरोना महामारी के इस दौर में  कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. ESIC ने इस बीच 6 ऐसे कदम उठाए हैं जिनसे कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के साथ ही कोरोना वायरस से लड़ाई भी आसान होगी.
Updated on: June 29, 2020, 02.38 PM IST
1/5

ESIC ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए उठाये ये कदम

ESIC कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराता है. ESIC के अस्पताल देशभर में हैं. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ESIC ने अपने 15 अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड 19 अस्पतालों में बदल दिया है. इन अस्पतालों में मौजूद 2156 बेड को कोरोना के मरीजों के लिए आइसोलेशन बेड के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.  

2/5

ESIC के सदस्य कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए ESIC ने कई अस्पतालों से टाईअप किया है

ESIC ने  ने कर्मचारियों को खास सुविधा दी है जिसके तहत कोई भी कर्मचारी लॉकडाउन पीरियड में ESIC से जिन अस्पतालों का टाईअप है उनमें से किसी में भी बिना किसी रेफ्रेल लेटर के जा कर इलाज करा सकता है.  

3/5

6 अस्पतालों में क्वारंटीन सेंटर शुरू किया

ESIC ने अपने 6 अस्पतालों में क्वारंटीन की सुविधा देना शुरू किया है. इन अस्पतालों में 1334 बेट मौजूद हैं जो क्वारंटीन में रहने आने वाले कोरोना के मरीज इस्तेमाल कर सकेंगे.   ESIC ने   अपने असप्तालों में 796 एक्स्ट्रा बेड, 555 आईसीयू बेड, 213 वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था की है.  

4/5

कोविड 19 सेंपल टेस्टिंग की सुविधा शुरू की

ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल फरीदाबाद में इनहाउस कोविड 19 सेंपल टेस्ट करने की सुविधा शुरू की है.   हैदराबाद स्थित ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सनत नगर में डीआरडीओ की मदद से देश का पहला आईसीएमआर एप्रूव्ड कोविड 19 सैंपल कलेक्शन मोबाइल लैब शुरू की गई है. इस लैब का नाम Mobile BSL 3 VRDL Lab रखा गया है.

5/5

इन लोगों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

आपकी सैलरी 21 हजार रुपये महीना तक है और आप ईएसआई योजना का इस्तेमाल करते हैं, तो आप ईएसआईसी की सभी सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.  कर्मचारियों को हेल्थ सर्विस के लिए ESIC कार्ड मिलता है. इसका हर साल रिन्यू होता है. अगर आपका कार्ड इस दौरान एक्सपायर भी हो गया है तो भी मेडिकल की सभी सेवाएं मिलती रहेंगी. एक्सपायर कार्ड पर भी 30 जून तक मेडिकल सर्विस ले सकते हैं.