• होम
  • तस्वीरें
  • झटपट ऐप से फटाफट मिलेगा बिजली कनेक्‍शन, सिर्फ इतनी लगेगी प्रोसेसिंग फीस

झटपट ऐप से फटाफट मिलेगा बिजली कनेक्‍शन, सिर्फ इतनी लगेगी प्रोसेसिंग फीस

उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली ग्राहकों को अब फटाफट (Electricity connection) कनेक्‍शन मिलेगा. बिजली विभाग झटपट मोबाइल ऐप (Jhatpat mobile app) की मदद से ग्राहकों को जल्द बिजली कनेक्शन मिलेगा.
Updated on: October 15, 2020, 03.35 PM IST
1/5

1 हफ्ते में मिलेेगा कनेक्‍शन

इससे लोगों को बिजली स्‍टेशन के चक्‍कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. झटपट ऐप से एक हफ्ते में कनेक्‍शन मिल जाएगा.  

2/5

पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का ऐप

बता दें कि पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Power corporation limited) ने झटपट नाम से ऐप लॉन्‍च किया है. ग्राहक इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद बिजली कनेक्‍शन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

3/5

ऑनलाइन होंगे सारे काम

नए कनेक्‍शन के लिए फीस जमा करने के बाद ग्राहकों के सारे काम ऑनलाइन होंगे. ऐप पर ही कनेक्‍शन का स्‍टेटस भी पता चलेगा. आवेदन के बारे में बिजली इंजीनियर भी आराम से चेक कर सकेंगे.  

4/5

ऐसे डाउनलोड करें ऐप

मोबाइल ऐप को Google play store से डाउनलोड किया जा सकता है उसे डाउनलोड करने के बाद आवेदक का नाम, पूरा पता, फोटो, Aadhaar नंबर भरना होगा.  100 रुपए प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन जमा होगी.  इसके बाद इंजीनियर के पास आवेदन पहुंच जाएगा.  

5/5

पुराना बकाया तो नहीं मिलेगा कनेक्‍शन

अगर किसी ग्राहक का बिजली विभाग पर पुराना बकाया है और इस कारण बिजली कनेक्शन कटा हो या बिजली चोरी में नाम आया हो या फिर किराए का घर हो और Rent agreement न हो, तो कनेक्शन नहीं मिलेगा.