• होम
  • तस्वीरें
  • ड्राई फ्रूट्स के दाम में भारी गिरावट, जानें कितनी कम हुई कीमतें

ड्राई फ्रूट्स के दाम में भारी गिरावट, जानें कितनी कम हुई कीमतें

अगर हम आपसे ये कहें कि काजू, बादाम सस्ते हो गए हैं तो शायद आप यकीन न करें. लेकिन सच यही है कि त्योहारों में महंगे बिकने वाले ड्राई फ्रुट्स (Dry Fruits) सस्ते हो गए हैं. दरअसल, कोरोनावायरस महामारी के चलते डिमांड में भारी गिरावट से पिछले कुछ महीनों से इनकी कीमत में गिरावट जारी है. आमतौर पर  त्योहारों पर ड्राई फ्रुट्स की डिमांड बढ़ती है, लेकिन इस बार नवरात्र, दशहरा और दिवाली के मौसम में भी कस्टमर दुकानों की तरफ नहीं उमड़ रहे हैं. 
Updated on: October 20, 2020, 07.00 AM IST
1/5

जनवरी से अक्टूबर के बीच दाम काफी गिरे हैं

मार्केट के ट्रेंड पर जी बिजनेस की पड़ताल से पता चला कि इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच ड्राई फ्रुट्स की कीमतों में लगातार गिरावट का रुख है और कीमत काफी घटी हैं. (ज़ी बिज़नेस)

2/5

काजू और किशमिश की कीमत में गिरावट

जनवरी में जो काजू 800 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था, वह अक्टूबर में घटकर 650 रुपये के करीब बिक रहे हैं. इसी तरह किशमिश की कीमत भी घटकर 240 रुपये प्रति किलो से घटकर 220 रुपये हो गए हैं. (फोटो - जी न्यूज वेबसाइट)

3/5

छुहारा और अंजीर की कीमत

छुहारा भी जनवरी के 300 रुपये प्रतिकिलो से घटकर अक्टूबर में 280 रुपये पर आ चुका है. हालांकि अंजीर की कीमत बढ़ी है. यह फिलहाल 750 रुपये से बढ़कर 800 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुके हैं. (Pixabay)

4/5

अखरोट और बादाम की कीमत

अखरोट जनवरी में 850 रुपये के करीब बिक रहा था जो अक्टूबर में घटकर 600 रुपये प्रतिकिलो पर आ गया है. बादाम भी जनवरी में 650 रुपये बिक रहा था जो अक्टूबर में 590 रुपये पर आ गया है. (फोटो - जी न्यूज वेबसाइट)

5/5

छोटी इलायची के तेवर नरम

जनवरी मेंल छोटी इलायची की कीमत 5000 रुपये प्रतिकिलो थी, जो अक्टूबर में घटकर 3000 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में कोरोना की वजह से और गिरावट आ सकती है. (रॉयटर्स)