• होम
  • तस्वीरें
  • दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे उद्घाटन

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे उद्घाटन

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा में बनकर लगभग तैयार हो गया है.  24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 और 25 फरवरी को भारत के दौरे पर रहेंगे. 
Updated on: February 19, 2020, 03.57 PM IST
1/8

मोटेरा स्टेडियम 

गुजरात के अहमदाबाद में बने इस क्रिकेट स्टेडियम का नाम सरदार पटेल स्टेडियम है. पहले इसे मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था और इसकी दर्शक क्षमता 49 हजार थी. इसे साल 1982 में बनाया गया था. उस समय गुजरात सरकार ने साबरमति नदी के किनारे इस स्टेडियम को बनाने के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च किए थे. 

2/8

सरदार पटेल स्टेडियम

अक्टूबर 2015 में इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण का काम शुरू हुआ था. उसी समय इसका नाम बदलकर सरदार पटेल स्टेडियम कर दिया गया. इस स्टेडियम को ध्वस्त करके इसे फिर से संवारने का काम शुरू हुआ. हालांकि यह पिछले साल ही बनकर तैयार होना था, लेकिन यह अपने तय समय से एक साल बाद अब जाकर तैयार हुआ है.   

3/8

7 अरब रुपये का बजट

लार्सन एंड टर्बो (Larsen & Toubro) ने इसके पुनर्निर्माण का काम दिसंबर 2016 में शुरू किया. उस समय इसके निर्माण के लिए 7 अरब रुपये का बजट तय किया गया था. 

4/8

1.10 लाख दर्शक

आईसीसी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर शेयर की है और लिखा है, "लगभग तैयार मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की नवीनतम तस्वीर, जिसमें 1 लाख 10 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता का दावा है!" 

5/8

63 एकड़ में फैला हुआ

यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें 3 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. इसमें 75 कारपोरेट बॉक्स, एक स्विमिंग पूल, 4 ड्रेसिंग रूम हैं. इस स्टेडियम में फ्लड लाइट की जगह एलईडी लाइट लगाई गई हैं. ये एलईडी लाइट एंटी-बैक्‍टीरियल हैं. यहां फायर प्रूफ कैनोपी लगाई गई हैं.

6/8

स्विमिंग पूल और बेडमिंटन कोर्ट

स्टेडियम में दो प्रैक्टिस ग्राउंड, इंडोर प्रैक्टिस पिच, बैडमिंटन-टेनिस कोर्ट, स्क्वास एरेना, टेबल टेनिस एरेना, थ्री-डी प्रोजेक्टर थियेटर और 55 कमरों वाला एक क्लब हाउस बनाया गया है. 

7/8

बारिश का असर नहीं

सरदार पटेल स्टेडियम की सबसे खास बात यह है कि खेल के समय अचानक बारिश होने पर क्रिकेट के इस मैदान को केवल आधे घंटे में ही फिर से खेलने लायक बनाया जा सकता है. 

8/8

मेट्रो स्टेशन से सीधे स्टेडियम

इस स्टेडियम की पार्किंग भी काफी विशाल है. इसमें 3000 कार और 10,000 टू-व्हीलर खड़ा करने की क्षमता है. इसमें Sky-walk की बनाया गया है. Sky-walk से दर्शक मेट्रो स्टेशन से सीध स्टेडियम में आ सकते हैं.